25 साल पहले आई थी ऋषिकेश मुखर्जी की आखिरी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुआ था ये हाल

25 साल पहले आई थी ऋषिकेश मुखर्जी की आखिरी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुआ था ये हाल

ऋषिकेश मुखर्जी ने 5 दशकों तक फिल्मों का निर्देशन किया. राज कपूर और दिलीप कुमार के लिए उन्होंने फिल्में बनाई और उनकी जो आखिरी फिल्म थी वो अनिल कपूर पर फिल्माई गई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डायरेक्टर का वर्किंग पीरियड कितना बड़ा रहा. आइये जानते हैं उनकी आखिरी फिल्म कौन सी थी.

बॉलीवुड डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. ये वो दौर था जब फिल्मों में बॉक्स ऑफिस के आंकड़े नहीं देखे जाते थे. बस ये देखा जाता था कि फिल्म लोगों के दिलों तक घर कर रही की नहीं. यही सक्सेस का असली पैमाना था. कई सारी फिल्में ऋषिकेश मुखर्जी की ऐसी हैं जिसे यंग जनरेशन भी पसंद करती है. लेकिन क्या आपको पता है कि साल 1998 में रिलीज हुई ऋषि दा की आखिरी फिल्म ने कितने कमाए थे.

ऋषिकेश मुखर्जी ने कई जनरेशन के कलाकारों संग काम किया. उन्होंने अपने शानदार डायरेक्शन से कई पीढ़ियों को प्रेरित किया और लोगों के दिल में खास जगह बनाई. ऋषि दा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1957 में आई फिल्म मुसाफिर से की थी. इस फिल्म में दिलीप कुमार, सुचित्रा सेन और किशोर कुमार अभिनय करते नजर आए थे. अपनी पहली ही फिल्म से ऋषिकेश ने ये बता दिया था कि आनेवाले समय में वे देश के सबसे गुणी फिल्म निर्देशक बनने वाले हैं. गुण तो उनमें पहले से था. बस उन्होंने अपने क्राफ्ट को सही दिशा दी और अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिल में जा बसे.

Anand

आनंद फिल्म से एक दृश्य

ऋषिकेश ने बताया कि कैसे गंभीर विषयों को फिल्मों के जरिए हल्के-फुल्के और मजाकिया अंदाज में भी पेश किया जा सकता है. चाहें आप आनंद ले लें, बावर्ची, गोलमाल, आशीर्वाद, गुड्डी, मिली या अर्जुन पंडित, इन फिल्मों में आपको ऋषिकेश मुखर्जी के काम की सफाई और अलग अंदाज नजर आएगा. ये ऐसी फिल्में हैं और इनकी रिलीवेंस कुछ इस तरह है कि भविष्य में भी इन फिल्मों को लोग चाव से देखना पसंद करेंगे.

ये भी पढ़ें- Ganapath Teaser: टाइगर, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपत का टीजर रिलीज, एक्शन देख उड़ जाएंगे होश

आखिरी फिल्म कौन सी थी?

ऋषिकेश मुखर्जी की आखिरी फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का नाम झूठ बोले कौआ काटे था. इस फिल्म में अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए थे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की बात करें तो फिल्म का कुल कलेक्शन 4 करोड़ से 5 करोड़ के बीच में था. उस समय इस कलेक्शन को कम नहीं माना जाता था. फिल्म में उर्मिला मातोंडकर, अमरीश पुरी और अनुपम खेर भी अहम रोल में थे.