पिता एक्टर, बेटी मॉडल… भूकंप में बिछड़ा परिवार, कहा- हम टूट गए, पता नहीं वे जिंदा भी हैं!

पिता एक्टर, बेटी मॉडल… भूकंप में बिछड़ा परिवार, कहा- हम टूट गए, पता नहीं वे जिंदा भी हैं!

तर्की में आए भारी भूकंप से बहुत बुरी हालत है. 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अब इस ब्रिटिश एक्टर का परिवार भी उनसे बिछड़ गया है और नहीं मिल रहा है. ऐसे में एक्टर बहुत परेशान हैं और तुर्की के लिए रवाना हुए हैं.

Turkey Earthquake: पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेकिन तुर्की और सीरिया में आए 7.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस आपदा में 16 हजार लोगों की जान जा चुकी है. हॉलीवुड एक्टर तामेर हासन को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने हालिया मीडिया इंटरैक्शन में बताया कि इस भूकंप में उनका परिवार बिछड़ गया है. एक्टर काफी भावुक हैं लेकिन उन्होंने अपने इमोशन्स पर कंट्रोल किया हुआ है और वे हादसे में पीड़ित लोगों की मदद में जुटे हुए हैं.

ब्रिटिश फिल्मों में काम कर चुके एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘हम टूट गए हैं.’ हमारे परिवार के लोग मिसिंग हैं. ठंड मौसम की वजह से हम हेल्पलेस हैं और नाउम्मीद भी. हम चिंतित हैं और बिखर गए हैं. हमारे पास कोई शब्द नहीं है. हम रेसेक्यू के लिए तर्की की ओर निकलेंगे और वहां के उन जगहों पर छानबीन करेंगे जो भूकंप से ज्यादा प्रभावित हैं.

ऑनलाइन कर रहे थे लोगों की हेल्प

बता दें कि 54 साल के एक्टर सायप्रस में थे और भूकंप पीड़ितों की ऑनलाइन मदद कर रहे थे. लव आइलैंड के पांचवे सीजन में नजर आईं उनकी बेटी बेले भी लोगों की मदद के लिए फंड राइज कर रही हैं. उन्होंने एक कैंपेन शुरू किया है जिसके जरिए वे एक लाख पाउंड जुटाने की कोशिश कर रही हैं. हासन भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगा रहे. हासन की बात करें तो वे साउथ ईस्ट लंदन स्थित न्यू क्रॉस में पैदा हुए थे लेकिन तुर्की को अपनी मातृभूमि मानते हैं. एक्टर को इस जगह से खास लगाव है और इस मुश्किल वक्त में वे अपनों की मदद कर रहे हैं.

आया खतरनाक भूकंप

बता दें कि तुर्की-सीरिया में 7.8 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया. इसके बाद 7.5 मैग्नीट्यूड के खतरनाक ऑफ्टरशॉक भी महसूस किए गए. इससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ और कई सारे लोगों की जान चली गईं. कई परिवार एक-दूसरे से बिछड़ गए. राहत कार्य अभी भी जारी है. तुर्की में पिछले 84 सालों में आया ये सबसे बड़ा भूकंप है.

बेटी हैं पॉपुलर मॉडल

तामेर हासन की बात करें तो उन्होंने साल 1987 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वे नो वे आउट, द बिजनेस, सिटी रैट्स, क्लैश ऑफ द टाइटन्स, गेम ऑफ थ्रोन्स, स्नैच समेत कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं. वहीं तामेर की बेटी बेले की बात करें तो वे साल 2019 में लव आइलैंड के पांचवे सीजन में नजर आई थीं.