कोरोना महामारी की तुलना पार्टीशन से! राजकुमार राव की ‘भीड़’ का टीजर आउट, Video

कोरोना महामारी की तुलना पार्टीशन से! राजकुमार राव की ‘भीड़’ का टीजर आउट, Video

Bheed Teaser Release: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें कोरोना लॉकडाउन में पलायन करने वालों की तुलना 1947 में हुए विभाजन से की जा रही है.


मुंबई: ज्यादा समय नहीं हुआ जब ये दुनिया कोरोना महामारी से बाहर निकली है. एक ऐसा दौर जिसमें घुटन थी, बेबसी थी, सहमे लोग और हताश चेहरे. लंबी भीड़ में लाइन लगाते लोग और सिर्फ अपने गांव-अपने घर पहुंच जाने की ललक मन में लिए देश की गरीब जनता. अब भले ही लॉकडाउन खत्म होने के बाद से इस दृश्य की यादें लोगों के जेहन में धुंधली पड़ गई हों लेकिन इसे फिर से जिंदा करने आ रही है राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म. फिल्म का नाम भीड़ है और इसका टीजर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म सिनेमाघरों में 24 मार्च, 2023 को रिलीज होगी.

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के अभिनय से सजी फिल्म भीड़ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. अनुभव सिन्हा की इस फिल्म का टीजर जारी होने के साथ ही कुछ खास वजहों से चर्चा में है. इसमें कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान के प्रवासियों की तुलना बंटवारे के प्रवासियों से की गई है. अनुभव के इस तुलनात्मक दृष्टिकोण की हर तरफ चर्चा हो रही है. शेयर किया गया टीजर ब्लैक एंड व्हाइट है जिसमें दो अलग-अलग विजुअल्स को कंपेयर किया गया है. एक तरफ साल 1947 में हुए विभाजन के विजुअल्स हैं तो दूसरी तरफ कोरोना काल के दृश्य हैं. दोनों तरफ भीड़ है जो पलायन करती नजर आ रही है. बस की छतों पर चढ़े लोग, प्रताड़ित होते लोग, डरे-सहमे लोग नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शाहरुख के घर में घुसे 2 लोग, कौन थे वो- किंग उस वक्त कहां और क्या कर रहे थे?

फैंस कर रहे राजकुमार की फिल्म का स्वागत

ऐसी स्क्रिप्ट पर पहले भी राजकुमार राव फिल्में कर चुके हैं जिसे खूब सराहना भी मिली है. लगभग इसी पैरामीटर की फिल्में करने में भूमि पेडनेकर भी आगे रहती हैं. अब इन दोनों स्टार को भीड़ फिल्म में देखने के लिए फैंस अभी से एक्साइटेड हैं. एक शख्स ने लिखा- ‘आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हैं लेकिन राजकुमार राव को नहीं.’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘राजकुमार राव का फैन होने के नाते मैं चाहता हूं कि ये फिल्म सुपरहिट हो.’

ये भी पढ़ें- नवाज मैं तुझे कभी माफ नहीं कर सकती, नवाजुद्दीन ने आधी रात में पत्नी-बच्चों को किया घर से बाहर!

अनुभव सिन्हा कर रहे निर्देशन

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. फिल्म का टीजर तो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे कोरोना काल में लोगों को अपने ही देश में अजनबी जैसा ट्रीटमेंट झेलना पड़ा. अनुभव सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते रहे हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने लोगों को प्रभावित भी किया है. कोरोना पर तो फैंस पहले भी कुछ फिल्में और डॉक्युमेंट्री देख चुके हैं और अब एक बार फिर से अलग एंगल के साथ कोरोना महामारी के दौर को फिल्माया गया है. अब दर्शकों को ये फिल्म कितनी पसंद आती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.