Shark Tank India: फिर एक बार अकेले पड़ गए अनुपम मित्तल, आखिर पियूष और नमिता ने क्यों साधा निशाना?

Shark Tank India: फिर एक बार अकेले पड़ गए अनुपम मित्तल, आखिर पियूष और नमिता ने क्यों साधा निशाना?

शार्क टैंक इंडिया 2 अब छोटे पर्दे का एक लोकप्रिय शो बन गया है. वहीं शो के दौरान सारे शार्क्स के बीच कुछ न कुछ मस्ती चलती ही रहती है. ऐसी ही कुछ मस्ती शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी देखने को मिली है.

सोनी टीवी के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही दिलचस्प रहा है. हाल ही में ऑन एयर हुए इस एपिसोड में दर्शकों को दिलचस्प पिच के साथ हंसी मजाक का भी भरपूर तड़का देखने मिला है. एपिसोड की शुरुआत एक शादी शुदा कपल ने बनाए हुए ब्रांड जोइ से हुई. इस ब्रांड के अंतर्गत पिचर्स स्वास्थ्य और उसके कल्याण से संबंधित प्रोडक्ट्स बनाते हैं. हालांकि पिचिंग के दौरान इस कपल ने शार्क्स के सामने अपनी लव स्टोरी भी शेयर की.

करण जिंदल और तान्या धीरसरिया जब अपनी कहानी बता ही रहे थे कि कैसे वो एक दूसरे को मैट्रिमोनियल साइट पर मिले, तब नमिता और पीयूष ने दोनों पिचर्स से तुरंत पूछा कि कौन सी साइट पर मिले. नमिता और पीयूष के बात करने से लहजे से समझ आ रहा था कि दोनों शार्क्स शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल की टांग खिंचाई करने से मूड में हैं. वहीं नमिता और पीयूष के सवाल का जवाब देते हुए पिचर्स ने बताया कि, वो जीवन साथी डॉट कॉम यानी अनुपम की राइवल कंपनी पर मिले थे. जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली. आपको बता दें के अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ हैं.

मैट्रिमोनियल साइट नहीं चलाते अनुपम

इस टांग खिचाई का जवाब देते हुए अनुपम ने कहा कि, हम मैच मेकिंग प्लेटफॉर्म हैं, सिर्फ मैट्रिमोनियल साइट नहीं. ऐसे में अनुपम का रिएक्शन देखने के बाद सारे शार्क्स हंस पड़े. इसी हंसी ठिठोली से सभी का मूड लाइट हो गया. (Hindi News)

नहीं हुई कोई डील

वहीं अगर पिच की बात की जाए तो किसी भी शार्क को जोइ के प्रोडक्ट में दिलचस्पी नहीं दिखी. इसी कड़ी में अनुपम मित्तल ने दोनों पिचर्स को डांट लगाते हुए कहा कि, ऐसे प्रोडक्ट बनाकर वो लोगों में गलत जानकारी फैला रहे हैं. साथ ही अनुपम मित्तल ने पिचर्स को ज्यादा सीखने और काम करने की भी सलाह दी. यही वजह है कि किसी भी शार्क ने इस प्रोडक्ट के लिए डील ऑफर नहीं की. उनका कहना था जनता को इस बात से सीखने की जरूरत है कि क्या सही है और क्या गलत. इस बात का आंकलन करना भी बेहद जरूरी है.