मिमिक्री और कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस का निधन, कम उम्र में छोड़ी दुनिया
Subi Suresh Passes Away: साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस और जानी-मानी टीवी होस्ट सुबी सुरेश का निधन हो गया है. वो महज 41 साल की थीं. वहीं उन्होंने इस छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.
Subi Suresh Passes Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुख की खबर सामने आई है. अपने कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाली मलयालम एक्ट्रेस और टीवी होस्ट सुबी सुरेश का निधन हो गया है. वो सिर्फ 41 साल की थीं. कथित तौर पर वो लीवर से जुड़ी किसी बीमारी से जूझ रही थीं और पिछले कुछ समय से उनका इलाज चल रहा था. वहीं बुधवार को उन्होंने कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली.
सुबी सुरेश ने अपने करियर की शुरुआक बतौर मिमिक्री आर्टिस्ट की थी. जिसके बाद उन्होंने टीवी शो होस्ट करने से लेकर कॉमेडी शो, साथ ही एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. वो एक जानी-मानी टीवी होस्ट थीं. वहीं उनका निधन साउथ इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है.
इस शो से मिली पहचान
मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू करने के कुछ समय बाद उन्होंने टेलीविजन और कॉमेडी शो में अपनी जगह बनाई. वो स्टेज शो करने लगीं, उन्होंने टीवी शो होस्ट किए. वहीं उन्होंने असली पहचान टीवी शो सिनेमाला से मिली. इस शो के जरिए वो घर-घर में पॉपुलर हुई थीं. साथ ही उन्होंने फिल्मों में किया था. उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू साल 2006 में आई फिल्म कनक सिम्हासनम से की थी, जिसके बाद उन्होंने 20 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों वो भले ही साइड रोल में नजर आईं थीं, लेकिन उनके किरदार ने लोगों को खूब दिल जीता था. बता दें सुबी सुरेश के परिवार में उनके पैरेंट्स और भाई थे.
दुलकर सलमान ने जाहिर किया दुख
उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दुलकर सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “सुबी सुरेश के बारे में सुनकर बिल्कुल शॉक हूं. वो काफी यंग थीं और बहुत कुछ करना बाकी थाा. ये मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान है. इस मुश्किल घड़ी का सामने करने के लिए उनके परिवार और दोस्तों के लिए दुआ करता हूं.”
Absolutely shocked to hear about Subi Suresh. Soo young and so much left to do. A real loss to the Malayalam film fraternity. Praying for her family and friends to cope through this difficult time. pic.twitter.com/gi7rju1ju4
— Dulquer Salmaan (@dulQuer) February 22, 2023