सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी हुई, स्टेंट भी लगा, जानें हालत

सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी हुई, स्टेंट भी लगा, जानें हालत

फिल्म एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने खुलासा किया है कि कुछ दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था. हालांकि उन्होंने कहा है कि अब वो ठीक हैं.

मुंबई: फिल्म एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी है कि उन्हें कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था. सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि हार्ट अटैक आने के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और दिल में स्टेंट भी लगाया गया है. हालांकि फैंस के लिए राहत की बात ये है कि एक्ट्रेस की सेहत अब ठीक है.

सुष्मिता सेन ने अपने पिता के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की और लिखा, “अपने दिल को खुश और मज़बूत बनााएं, और जब आपको इसकी इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत पड़ेगी तो ये आपके साथ खड़ा रहेगा ( मेरे पिता ने ये बात कही है). कुछ दिनों पहले मुझे हार्ट अटैक आया था..एंजियोप्लास्टी हुई है, स्टेंट भी लगाया गया है. और सबसे ज्यादा ज़रूरी मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने फिर से कंफर्म किया है कि मेरे पास बड़ा दिल है.”

ये भी पढ़ें: क्या है मामला, किसने दर्ज कराया लखनऊ में केस? जानें कैसे फंस गईं शाहरुख खान की पत्नी गौरी

पोस्ट में सुष्मिता ने आगे लिखा है, “वक्त पर सहायता करने और ज़रूरी कदम उठाने के लिए कई लोगों का शुक्रिया अदा करना है. ये मैं दूसरे पोस्ट में करूंगी.” उन्होंने कहा कि ये पोस्ट अपने प्यार करने वालों और चाहने वालों को अच्छी खबर देने के लिए लिखा है. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है. मैं और जीने के लिए तैयार हूं.

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सुष्मिता को दो दिन पहले हार्ट अटैक आया है. हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी नहीं दी है. साल 2019 में सुष्मिता ने कहा था कि उन्होंने इंस्टाग्राम इसलिए ज्वाइन किया क्योंकि उनकी सेहत ठीक नहीं थी. सुष्मिता ने कहा था, “मैं बहुत ज्यादा बीमार थी. मेरे बाल गिर रहे थे. मेरे शरीर में स्टेरोइड जमा हो गया था. उस वक्त मैंने सोचा, अगर इन चीज़ों ने मुझे मार दिया, तो लोग कभी नहीं जान पाएंगे कि मैं कौन थी. इसलिए एक रात में मैं इंस्टा पर गई और अपना अकाउंट बना लिया.”

ये भी पढ़ें: करोड़ों की दौलत, फिर भी इस चीज़ को नहीं खा सकते आलिया के पति रणबीर कपूर, खुद किया खुलासा

आर्या 3 में जल्द आएंगी नज़र

सुष्मिता सेन बीते कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज़ आर्या 3 की शूटिंग में बिज़ी हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर आर्या 3 से जुड़े वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. उन्होंने 31 जनवरी को एक वीडियो शेयर कर आर्या 3 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी. इस वेब सीरीज़ के दो सीज़न आए हैं और काफी पसंद किए गए.