भोले बाबा की बड़ी भक्त हैं Sara Ali Khan, माथे पर चंदन-गले में चुन्नी पहन शिव भक्ति में दिखीं लीन

भोले बाबा की बड़ी भक्त हैं Sara Ali Khan, माथे पर चंदन-गले में चुन्नी पहन शिव भक्ति में दिखीं लीन

महाशिवरात्रि की इन अनदेखी तस्वीरों में सारा का ये रूप शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सारा ने कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही, सारा की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

पटौदी खानदान की लाडली सारा अली खान शिव भगवान की बड़ी भक्त हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें बयां कर रही हैं. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सारा ने अपनी अद्भुत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. साथ ही, अपने चाहने वालों को महाशिवरात्रि का ढेर सारी बधाईयां भी दी हैं.

लेटेस्ट तस्वीरों में सारा अली खान ने अपने माथे पर शिव के नाम का चंदन का तिलक लगाया है. साथ ही, गले में महादेव की चुन्नी भी डाल रखी है. इसी से पता चल रहा है कि एक्ट्रेस भोलेनाथ को किस हद तक मानती हैं.

सारा कई बार केदारनाथ के दर्शन करने भी पहुंचती हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पीछे बोर्ड पर जय केदारनाथ लिखा हुआ है. सारा ने महाशिवरात्रि पर फोटोज शेयर करते हुए जय भोलेनाथ का जयकारा भी लगाया है.

वहीं, सारा इस तस्वीर में मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर मन्दिर में हैं. उन्होंने इस मंदिर के दर्शन विक्की कौशल के साथ आने वाली फिल्म की शूटिंग के वक्त किए थे.

सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान ने उज्जैन के महाकाल के भी दर्शन कर चुकी हैं. ये भी उनकी थ्रोबैक तस्वीरों में से एक है. एक्ट्रेस की फोटोज पर लोगों ने लिखा कि यही है भारत की खूबसूरती और पहचान.