छोले-भटूरों ने शांत किया विराट कोहली का गुस्सा, देखकर के रोक नहीं पाए खुशी!
विराट कोहली दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन जिस तरह से आउट हुए उस पर काफी विवाद हुआ है लेकिन इस बीच भारत के इस बेहतरीन बल्लेबाज के चेहर पर खुशी देखी गई.
विराट कोहली दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को चर्चा में रहे. इसका कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उनको आउट दिया जाना रहा. कोहली को जिस तरह से आउट दिया गया उस पर काफी विवाद हो रहा है. आउट होने के बाद कोहली भी इसे लेकर काफी गुस्सा थे और ड्रेसिंग रूम में भी उनके चेहरे पर गुस्सा देखा जा सकता था. लेकिन उनका ये गुस्सा एक खाने के पैकेट ने शांत कर दिया.
कोहली ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 44 रन बनाए. वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन डेब्यू मैच खेल रहे मैथ्यू कुनहेमन की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. ये हालांकि साफ नहीं था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है या पैड पर. पहले मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दिया था और फिर कोहली ने रिव्यू तो तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया.
छोले-भटूरे देख खुश हुए कोहली!
कोहली इसके बाद पवेलियन जाते वक्त काफी गुस्सा दिख रहे थे. ड्रेसिंग रूम में भी वह नाराज थे. इस दौरान वह टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बातें कर रहे थे तभी टीम इंडिया के एक सपोर्ट स्टाफ ने कोहली से कहा कि उनका लंच आ गया है.इस शख्स के हाथ में एक सफेद रंग का डिब्बा और एल्यूमिनियम फॉइल थी जिसमें कुछ खाने की चीज रैप थी. ऐसा माना जा रहा है कि ये छोले-भटूरे थे जो कोहली को काफी पसंद हैं.
इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जैसे ही सपोर्ट स्टाफ ने कोहली को बताया कि उनका लंच आ गया है तो कोहली ने तुरंत खुशी में ताली पीटी. इस तरह का रिएक्शन तभी आता है जब किसी की कोई पसंदीदा चीज आती है.
Virat Kohli’s reaction when the food was ready ❤️ #INDvAUS pic.twitter.com/Du4da1hOoM
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 18, 2023
कोहली को पसंद हैं छोले भटूरे
कोहली ने गौरव गुप्ता के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में इस बात को कबूल किया था कि उन्हों छोले भटूरे काफी पसंद हैं और अगर उन्हें मौका मिले तो वह दिल्ली में रामजी के छोले-भटूरे खाएंगे. कोहली हालांकि अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं और इसलिए एक निश्चित डाइट फॉलो करते हैं. उन्होंने लंबे समय से फास्ट फूड छोड़ दिया है लेकिन कभी-कभी वह इस तरह का खाना खाना पसंद करते हैं.