Holi 2023: रोहित ने किया गुलाल से अटैक, विराट को घेरा, जडेजा को सताया आंख का डर- Video

Holi 2023: रोहित ने किया गुलाल से अटैक, विराट को घेरा, जडेजा को सताया आंख का डर- Video

भारतीय टीम चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए अहमदाबाद में है जहां 9 मार्च से ऑस्ट्रेलिया से उसका सामना होगा. इस अहम मुकाबले से पहले टीम ने होली का जश्न मनाया.

9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शुरू होगा. टीम इंडिया सीरीज में आगे है लेकिन पिछले ही मैच में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब इस टेस्ट में उसे वापसी करनी है. इस कड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने कुछ वक्त मौज-मस्ती में भी बिताया और ऐसी मौज-मस्ती जिसका वक्त भी था और दस्तूर भी- यानी होली. अहमदाबाद पहुंचने पर भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर रंग उड़ाए और इसमें भी टीम के मुखिया बने कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने एक-एक कर हर खिलाड़ी को निशाने पर लिया.

भारतीय टीम ने मंगलवार 7 मार्च को ही अहमदाबाद में खूब रंग और गुलाल उड़ाए, एक दूसरे पर लगाए और टीम बस में डांस भी किया, फोटो खिंचाई और वीडियो भी बनाए. इसकी कुछ झलकें तो पहले ही आ गई थी लेकिन सबसे मजेदार तस्वीरें तो अब सामने आई हैं, जिसने दिखा दिया कि मैदान में टीम के लिए फैसले लेने हों या होली का जश्न मनाना हो, कप्तान रोहित शर्मा हर वक्त आगे रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः रवि शास्त्री की बात से भड़क गए रोहित शर्मा, बता दिया बकवास, जानिए क्या है मामला?

रोहित के निशाने पर कोहली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया और भारतीय टीम के फैंस को अपने स्टार खिलाड़ियों की होली का नजारा दिखाया. इस वीडियो की जान कप्तान रोहित ही हैं, जिन्होंने होटल में साथी इशान किशन, सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को खूब रंग लगाया.

फिर वह टीम बस में गए और सीधे उनके निशाने पर आए विराट कोहली, जो बस में सबसे आगे बैठे थे. उन्होंने कोहली के पूरे चेहरे को रंग-बिरंगा बना दिया.