Usman Khawaja ने जो रूट को पीछे क्या छोड़ा, पत्नी का आ गया मैसेज, ‘दो लब्जों’ में कहा, कहना था जो
भारत में शतक जड़ना ख्वाजा के लिए एशिया में अपने दबदबे की कहानी लिखने जैसा है. उन्होंने अब तक 6 देशों के खिलाफ 14 टेस्ट शतक जड़े हैं.
अहमदाबाद टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. भारत को 4 सफलता जरूर मिली. पर उस्मान ख्वाजा के शतक ने भारत के उन 4 विकेटों की गर्मजोशी को बरकरार रहने नहीं दिया. और, बड़ी बात ये कि ख्वाजा अभी भी 104 रन पर नाबाद हैं. यानी, अब दूसरे दिन अपना खेल यहीं से आगे बढ़ाएंगे.
ख्वाजा ने भारत के खिलाफ पहला शतक लगाया. ये उनके टेस्ट करियर का 14वां शतक रहा, जो उन्होंने 6 देशों के खिलाफ बनाए हैं. वहीं सिर्फ जनवरी 2022 के बाद से देखेंगे तो ये उनका छठा शतक है. इस दौरान इतने ज्यादा शतक जड़ने के मामले में उन्होंने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की बराबरी कर ली है.
जॉनी बेयरस्टो ने जनवरी 2022 के बाद सबसे तेज 6 शतक लगाए हैं. उन्होंने केवल 19 पारियां खेली. वहीं जो रूट को पीछे छोड़ उस्मान ख्वाजा इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं. उस्मान ख्वाजा ने 6 शतक के लिए 28 पारियां खेली जबकि जो रूट ने 31 पारियों का सहारा लिया.
उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में जो शतक जड़ा उसके बाद ट्विटर पर उनकी पत्नी का मैसेज आया, जिसमें साफ लिखा था- मुझे तुम पर गर्व है.