6 छक्के खाने के बाद वहाब ने पकड़ी बल्लेबाज की टीशर्ट, कहा- ये PSL में नहीं चलेगा

6 छक्के खाने के बाद वहाब ने पकड़ी बल्लेबाज की टीशर्ट, कहा- ये PSL में नहीं चलेगा

पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने पीएसएल के एक प्रदर्शनी मैच में वहाब रियाज के एक ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के मार दिए और मैच के बाद ये दोनों खिलाड़ी मस्ती करते दिखाई दिए.

पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्रदर्शनी मैच में वो काम कर दिया जो क्रिकेट की दुनिया में चुनिंदा लोग ही कर पाए हैं. ये काम बहुत मुश्किल है. ये काम है एक ओवर में छह छक्का मारना. इफ्तिखार ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स से खेलते हुए पेशावर जाल्मी के गेंदबाज के खिलाफ छह गेंदों पर लगातार छह छक्के मारे. उन्होंने ये काम वहाब रियाज की गेंदों पर किया. इस मैच में क्वेटा ने तीन रनों से जीत हासिल की और मैच के बाद इन दो खिलाड़ियों की अलग ही जुगलबंदी देखने को मिली.

मैच जब खत्म हो गया तो ये दोनों खिलाड़ी मिले और जमकर मस्ती की. मैच की बात करें तो क्वेटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 184 रन बनाए. इस लक्ष्य के सामने पेशावर की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी और मैच हार गई.

‘6 छक्के खाने के लिए हौसला चाहिए’

मैच के बाद वहाब और इफ्तिखार दोनों ने जमकर मस्ती की. इन दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों मैच के बाद मस्ती-मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहाब बताते हैं कि वह गेंदबाजी करते हुए क्या सोच रहे थे और इफ्तिखार की तारीफ भी करते हैं, लेकिन वीडियो के आखिर में वहाब ऐसी बात कहते हैं कि दोनों की हंसी तो छूटती है साथ ही वहां खड़े उमर अकमल की भी हंसी छूटती है. वहाब कहते हैं, “यार छह छक्के मारना बहुत बड़ी बात है, लेकिन… छह छक्के खाने के लिए हौसला चाहिए.” जैसे ही ये शब्द उनके मुंह से निकलते हैं सभी के चेहर पर हंसी आ जाती है.

इसके अलावा वहाब ने इस वीडियो में मजाक करते हुए इफ्तिखार की टीशर्ट पकड़ी और कहा कि, “ये पर्पल कलर है, ये पीएसएल में चली चलेगा, चाहे जो मर्जी हो जाए.” इफ्तिखार ने क्वेटा की पारी के आखिरी ओवर में छह छक्के मारने का कारनामा किया. उन्होंने इस मैच में 50 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए. इफ्तिखार उस पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे जिसने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी. बता दें कि वहाब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अंतरिम खेल मंत्री हैं.