IND vs AUS: स्मिथ-ख्वाजा ने पहले दिन किया जो काम, नागपुर से इंदौर तक नहीं हुआ एक भी बार

IND vs AUS: स्मिथ-ख्वाजा ने पहले दिन किया जो काम, नागपुर से इंदौर तक नहीं हुआ एक भी बार

उस्मान ख्वाजा ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले ही दिन एक बेहतरीन पारी खेली और भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जमाते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

नई दिल्लीः आठ सेशन नागपुर टेस्ट में. आठ सेशन नई दिल्ली टेस्ट में. फिर सात सेशन इंदौर टेस्ट में. लगातार तीन-तीन दिनों के अंदर खत्म तीन टेस्ट मैचों के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने आखिरी मकाम पर पहुंच गई है. अहमदाबाद में गुरुवार 9 मार्च से सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट शुरू हो गया. मैच के पहले दिन ही साफ हो गया कि ये मुकाबला पिछले तीनों टेस्ट से अलग होगा और शायद सात या आठ सेशन से ज्यादा ही चलेगा. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मैच के पहले ही दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने कुछ ऐसा किया, जो सीरीज में अभी तक नहीं हुआ.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को शुरू हुए टेस्ट के पहले दिन तीनों सेशन का खेल पूरा हुआ. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 4 विकेट खोकर 255 रन बनाए. इसमें ओपनर उस्मान ख्वाजा का जबरदस्त शतक खास आकर्षण रहा. ख्वाजा ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जमाया. वह 104 रन बनाकर नाबाद लौटे और आज फिर से मैदान में उतरेंगे. उनका साथ देने के लिए कैमरन ग्रीन (49 नाबाद) भी आएंगे.

ये भी पढ़ेंः 10 ओवरों के खेल में पिछड़ी टीम इंडिया, अहमदाबाद टेस्ट की एक गलती से कोच नाखुश

टेस्ट सीरीज में पहली बार हुआ कुछ ऐसा

अब ज्यादा देरी न करते हुए सीधे मुद्दे पर आते हैं. गुरुवार को पहले दिन के पूरे 3 सेशन का खेल हुआ. पिछले 3 टेस्ट के खेल को देखें तो इस सीरीज में अभी तक कुल 26 सेशन (8 + 8 + 7 + 3) का खेल हुआ है. इन 26 सत्रों में पहली बार एक ऐसा सेशन गुजरा जब एक भी विकेट नहीं गिरा. जी हां, भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के सामने जहां इस सीरीज में बल्लेबाज जब-तब आउट हो रहे थे, वहीं अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरा. ख्वाजा और स्मिथ ने इस दौरान भारतीय गेंदबाजों को विकेट का कोई मौका नहीं दिया और 74 रन जोड़े.

स्मिथ का अनुमान सही

मैच से ठीक एक दिन पहले ही स्मिथ ने अनुमान जताया था कि अहमदाबाद स्टेडियम की पिच पहले तीन टेस्ट की पिचों से अलग है और ज्यादा सपाट है, जिसमें पहले दिन से स्पिनरों की गेंद ज्यादा नहीं घूमेगी. स्मिथ की ये बात सही साबित हुई और भारतीय स्पिनरों, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को सिर्फ 2 विकेट हासिल हुए. बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और कम से कम दूसरे दिन भी इसके ऐसे ही रहने की उम्मीद है. यानी कुछ और सेशन बिना विकेट के निकलें तो हैरानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः एक गलती की तगड़ी सजा, 50 बॉल में उड़ाई सेंचुरी, इन 16 गेंदों में तो कहर ही बरपा दिया