कोलकाता से मुंबई आई, WPL में छाई, गुजरात से दिल्ली तक मचा गई तबाही

कोलकाता से मुंबई आई, WPL में छाई, गुजरात से दिल्ली तक मचा गई तबाही

सिर्फ 10 लाख रुपये की कीमत पर जिस खिलाड़ी को खरीदा गया, उसने WPL के अपने पहले तीन मैचों में ही इस फैसले को सही साबित कर दिया है.

IPL की तर्ज पर महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत तो हो गई है लेकिन सवाल ये है कि क्या ये IPL की तरह पहले सीजन से ही घरेलू क्रिकेट से कुछ नई प्रतिभाएं भारतीय टीम को दे पाएगी? अगर आपके मन में भी ये सवाल है, तो 3 मैचों के अंदर ही इसका जवाब मिल गया है और इसके लिए सिर्फ एक नाम काफी है- साइका इशाक. (WPL)

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार 9 मार्च को मुंबई के तीसरे मैच में 3 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट लिए. विकेट भी तीनों टॉप और मि़डिल ऑर्डर के. पहले उन्होंने शेफाली वर्मा को निपटाया. फिर एक ही ओवर में मेग लैनिंग और जेमिमा रॉ़ड्रिग्ज को चलता कर दिल्ली की हालत बुरी कर दी. (PTI)

कुल मिलाकर साइका टूर्नामेंट में अभी तक सबसे सफल गेंदबाज साबित हुई हैं. साइका ने 3 मैचों में 10.1 ओवरों की गेंदबाजी की है, जिसमें 50 रन देते हुए सबसे ज्यादा 9 विकेट हासिल किए हैं. इसलिए फिलहाल उनके पास ही पर्पल कैप है. (PTI)

साइका इशाक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जन्मी और पली-बढ़ी हैं. वहीं से उन्होंने क्रिकेट सीखा और इसमें महान भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का भी बड़ा योगदान रहा. एक इंटरव्यू में साइका ने कहा था कि उन्हें झूलन से ही पहला क्रिकेट किट मिला. बंगाल के लिए अंडर-23 स्तर पर भी खेल चुकी साइका को मुंबई ने नीलामी में 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. (PTI)