‘आज रात 12 बजे से पूरे देश में…’- रोंगटे खड़े कर देगा कोरोना लॉकडाउन पर बनी ‘भीड़’ का ट्रेलर

‘आज रात 12 बजे से पूरे देश में…’- रोंगटे खड़े कर देगा कोरोना लॉकडाउन पर बनी ‘भीड़’ का ट्रेलर

Bheed Movie Trailer:कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन पर बनी फिल्म भीड़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर काफी दमदार है और इसमें लॉकडाउन की भयावहता को दिखाया गया है.


Bheed Trailer: ‘आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है’…ये लाइन देश में किसे याद नहीं. कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस एलान के बाद देश में लॉकडाउन लगा था. उसी लॉकडाउन पर अब निर्देशक अनुभव सिन्हा ने फिल्म बनाई ‘भीड़‘. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. खास बात ये है कि फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट है.

फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा, वीरेंद्र सक्सेना और आदित्य श्रीवास्तव जैसे मंझे हुए कलाकारों को लिया गया है. पहली नज़र में ट्रेलर देखने पर एक बार फिर लॉकडाउन का वो भयावह मंज़र आपके सामने आ जाता है, जिसमें पूरे देश में लोग पैदल चलते दिख रहे थे.

ये भी पढ़ें: मेरे घर के अंदर कुछ भी हो सकता है पैपराजी के खिलाफ लीगल एक्शन ले रहे हैं रणबीर-आलिया

वो दिन याद आ जाएंगे

शहरों से हज़ारों किलोमीटर दूर लोग सामान, बच्चों और बुजुर्गों के साथ अपने घर के लिए पैदल ही निकल पड़े थे. कई शहरों की सीमाओं को सील कर दिया गया था. कई जगह पुलिस की ज्यादती दिखी तो कई लोग एक दूसरे की मदद करते नज़र आए थे. भीड़ के ट्रेलर में आपको ये सब दिखेगा. कई ऐसी चीजे़ं भी दिखेंगी जिसे शायद आप घर बैठे न देख पाए हों और न महूससू कर पाए हों.

फिल्म में शामिल हैं कई मुद्दे

अनुभवन सिन्हा सामाजाकि मुद्दों को लेकर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में ‘भीड़’ में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा उन सभी को दिखाने का प्रयास किया है. ट्रेलर में तब्लीगी जमात, जातिवाद, गरीबी, पुलिस अत्याचार, लोगों की बेबसी, शहरों की सीमाओं को बंद करने समेत कई अहम चीज़ें दिखाईं हैं. ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. भीड़ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें: सलमान खान, अभिषेक बच्चन से अनुपम खेर तक, सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते हुए भावुक हुए सितारे

24 मार्च 2020 को हुआ था पहले लॉकडाउन का एलान

कोरोना वायरस देश में पैर पसार रहा था. संक्रमितों की संख्या बढ़ रही थी. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2020 को अगले दिन से पूरे देश में 21 दोनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया था. सरकार ने ये फैसला कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने और चेन ब्रेक करने के लिए लिया था. मगर इसका असर सबसे ज्यादा उन गरीबों पर हुआ जो बड़े शहरों में रह रहे थे. अब उसी दर्द और भयावहता को अनुभवन सिन्हा एक फिल्म के ज़रिए सबके सामने ला रहे हैं. फिल्म लॉकडाउन के एलान के ठीक तीन साल बाद रिलीज़ होगी.