बिना खेले वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! जानिए कैसे?

बिना खेले वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! जानिए कैसे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है.

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है. दोनों टीमों के बीच ये अहम मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार बैठी है. हालांकि हालात कुछ ऐसे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पास बिना एक भी गेंद खेले जीतने का मौका है. (PTI)

अगर बारिश के कारण मैच में कोई भी गेंद नहीं डाली जाती है यानी मैच रद्द हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में सीधी एंट्री मिल जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप राउंड के अपने सारे मुकाबले जीते हैं जबकि भारत को चार में से एक मुकाबले में हार मिली थी. इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को मात मिली थी. (PTI)

आईसीसी के नियमों के मुताबिक मैच रद्द होने की स्थिति में ग्रुप में टॉप पर रही टीम या वो टीम जिसने सबसे ज्यादा मैच जीते हो वो फाइनल में पहुंचेगी. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में टॉप पर रहा था इसी कारण मैच रद्द होने की स्थिति में वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. (PTI)

भारत नहीं चाहेगा कि मैच का परिणाम इस तरह निकाला जाए. टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का दम है और वो मैदान पर खुद को साबित करने के लिए बेताब है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी. इस बार वो ऐसा नहीं चाहेगा. (PTI)