IND vs AUS: शमी और सिराज ने तोड़ी ‘बचपन की दोस्ती’, 13 गेंदों में खेल खत्म

IND vs AUS: शमी और सिराज ने तोड़ी ‘बचपन की दोस्ती’, 13 गेंदों में खेल खत्म

शमी और सिराज ने सिर्फ 13 गेंदों में बचपन की दोस्ती को जमने से पहले ही उखाड़ फेंका. एक ने उस्मान ख्वाजा को निपटाया तो दूसरे ने डेविड वॉर्नर को.

ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि नागपुर में बचपन का याराना दिखेगा. याराना दिखेगा तो जीत का तराना बुनेगा. लेकिन, ये ताना-बाना बस उनके दिमाग का फितूर बनकर रह गया. ऑस्ट्रेलिया को डर भारत की स्पिन से लग रहा था. लेकिन उनके इस डर का फायदा उठाकर भारत के दो तेज गेंदबाज खेल कर गए. शमी और सिराज ने सिर्फ 13 गेंदों में बचपन की दोस्ती को जमने से पहले ही उखाड़ फेंका. एक ने उस्मान ख्वाजा को निपटाया तो दूसरे ने डेविड वॉर्नर को. जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की इस ओपनिंग जोड़ी के बीच बचपन का याराना है.

नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का आगाज हो चुका है. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा. उसके लिए ओपनिंग की शुरुआत डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने की. लेकिन, बचपन के ये दो दोस्त विकेट पर जमते उससे पहले ही इन दोनों का काम तमाम हो गया.

शमी और सिराज ने बचपन का याराना तोड़ा!

पहला विकेट उस्मान ख्वाजा का गिरा, जो कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही चलते बने. ये सिराज का मैच में पहला ओवर था और उन्हें अपनी पहली गेंद पर ही विकेट मिला. उन्होंने ख्वाजा को LBW किया. इसके बाद 7वीं गेंद पर डेविड वॉर्नर भी चलते बने. लेकिन इस बार गेंदंबाज मोहम्मद शमी रहे. शमी ने मैच मेंं अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर के स्टंप को टारगेट किया और क्लीन बोल्ड कर दिया