43 गेंदों के तूफान से बॉलिंग तबाह, लगा सबसे तेज शतक, 141वें मैच में खुला खाता
साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग 28 मैचों के बाद अभी तक सिर्फ दो ही शतक लगे हैं, जिसमें दूसरा शतक सबसे तेज सेंचुरी भी है.
साउथ अफ्रीका के नए टी20 टूर्नामेंट SA20 में रविवार को सबसे जबरदस्त पारी देखने को मिली, जिसने एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. डरबन सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिख क्लास ने टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा शतक ठोक दिया. (Twitter/Durban Super Giants)
क्लासन 44 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे. ये क्लासन के करियर का पहला ही टी20 शतक था, जो उनके 141वें मैच में आया. (Twitter/Durban Super Giants)
क्लासन की सेंचुरी SA20 का दूसरा ही शतक है. पहला शतक साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने नाम था, जिन्होंने पिछले महीने एमआई केपटाउन के खिलाफ 113 रन बनाए थे. (Twitter/Joburg Super Kings)
क्लासन के अलावा मैथ्यू ब्रीज्के ने भी 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रन कूट डाले. इसके दम पर डरबन ने 4 विकेट खोकर 254 रन बनाए, जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया. इससे पहले भी डरबन और प्रिटोरिया के नाम ही 216 रनों का सबसे बड़ा स्कोर था. (Twitter/Durban Super Giants)