गोल्ड डिगर कहने पर गुस्से से लाल हुईं दिव्या अग्रवाल, कहा- मेरे पास तो शुगर….
दिव्या अग्रवाल को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया जाता है लेकिन ये खूबसूरत एक्ट्रेस हमेशा से अपने ट्रोलर को करारा जवाब देती हुईं नजर आती हैं.
Mumbai : दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेक-अप को काफी समय हो गया है लेकिन हर दूसरे दिन इस बारें में बात की जाती हैं. दरअसल कुछ दिन पहले वरुण ने ट्विटर पर लाइव सवाल जवाब सेशन किया था. इस दौरान एक फैन ने उन्हें पूछा कि “क्या उन्होंने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड दिव्या को धोखा दिया था?” आमतौर पर इस तरह के सवालों से सेलिब्रिटी बचते हैं लेकिन वरुण ने इस सवाल का जवाब दिया. फैंस के सवाल का जवाब देते हुए वरुण ने कहा कि ‘मैंने नहीं किया भाई.’
हालांकि दिव्या ने इस लाइव सेशन के बात एक ट्वीट किया जो बिना नाम लिए वरुण की ओर इशारा कर रहा था, उन्होंने इस ट्वीट में लिखा था कि ‘मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो’. ट्विटर विवाद तब और बढ़ गया जब वरुण सूद की बहन अक्षिता सूद ने ट्विटर पर दिव्या पर अपने परिवार के पुश्तैनी गहने वापस नहीं करने का आरोप लगाया. हालांकि बाद में अक्षिता ने ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन, जब दिव्या को इसके बारे में सूचित किया गया और उन्होंने तुरंत वो गहने वापस कर दिए.
यहां देखिए दिव्या अग्रवाल के इंस्टेस्टोरी की फोटो
View this post on Instagram
ये भी पढ़े :कियारा के फैंस के लिए सरप्राइज! WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी पर पहली बार बिखेरेंगी जलवा
दिव्या ने किया पलटवार
हालांकि वरुण सूद की बहन के ट्वीट की वजह से अन्य बातों के साथ ही ट्रोल्स दिव्या को गोल्ड डिगर कहा जा रहा है. दिव्या ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखने के बावजूद फैंस उन्हें ट्रोल किए जा रहे थे. ट्रोलर के सवाल का पिक करते हुए दिव्या ने लिखा,” F.#$ मडोना, मैं एक शुगर मॉम बनना चाहती हूं. मेरे पास शुगर मॉम है, जो मुझे सब कुछ देती है.” अब दिव्या के स पलटवार का वरुण की तरफ से क्या जवाब आता है ये देखना दिलचस्प होगा.