Exclusive: पैन इंडिया फिल्मों पर सरगुन मेहता और रवि दुबे का बड़ा बयान, बोले- अब जब RRR ने…

Exclusive: पैन इंडिया फिल्मों पर सरगुन मेहता और रवि दुबे का बड़ा बयान, बोले- अब जब RRR ने…

सरगुन मेहता पंजाबी इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. दो साल पहले सरगुन और रवि ने मिलकर उनके प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की.


मुंबई: टीवी के साथ साथ पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता रीजनल फिल्में भी प्रोड्यूस कर रही हैं. आज के पैन इंडिया फिल्मों के ट्रेंड में अगले 10 सालों में सरगुन पंजाबी फिल्मों को कहां पर देखती हैं? ये सवाल पूछे जाने पर टीवी9 भारतवर्ष के साथ की हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में सरगुन मेहता ने कहा कि वो अपनी फिल्मों को टॉप पर देखती हैं. आगे अपने इस जवाब को विस्तार से बताते हुए सरगुन ने कहा कि “आज पंजाबी न होने के बावजूद लोग ओटीटी पर या टीवी पर पंजाबी फिल्में देखते हैं और इसे ही शायद पैन इंडिया कहते हैं.”

सरगुन मेहता और रवि दुबे ने कलर्स टीवी पर आ रहे उनके नए शो ‘जुनूनियत’ के प्रमोशन के दौरान ये बात की. आगे सरगुन बोलीं कि “मुझे कई लोगों ने आकर ये कहा है कि वो पंजाबी नहीं हैं, उन्हें भाषा समझ में नहीं आती लेकिन उन्होंने मेरी फिल्म किस्मत देखी है और उन्हें वो पसंद आई है. हर कदम के साथ कुछ और लोग इन फिल्मों से खुद को कनेक्ट करते हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में ज्यादातर लोग हमारी फिल्मों को देखेंगे और प्यार करेंगे. हर प्रोजेक्ट्स के साथ नई ऑडियंस हमारे साथ जुड़ रही हैं और धीरे धीरे ही सही, ये प्रगति हम देख सकते हैं. ”

ये भी पढ़ेंजैकलीन की बोल्डनेस देख यूजर्स को आई 200 करोड़ की ठगी की याद, बोले- सुकेश भैया जिंदाबाद

जानिए क्या है रवि दुबे का कहना

सरगुन का साथ देते हुए उनके पति रवि दुबे ने कहा कि “मैं इस बात पर सरगुन से बिलकुल सहमत हूं. जब बात आती हैं जर्मन स्पैनिश सिनेमा की तो हम कहते हैं कि हम सिनेमा देख रहे हैं. अब जब आरआरआर ने जागतिक स्तर पर कई सारे पुरस्कार जीते हैं, तो हम इस फिल्म को तेलुगू फिल्म कहेंगे या इंडियन फिल्म कहेंगे. जाहिर सी बात है इंडियन फिल्म कहेंगे. ये बहुत छोटी सोच है कि ये टीवी इंडस्ट्री है, ये तेलुगू है या फिर ये किसी और भाषा की है.”

ये भी पढ़ेंतारा ने शेयर की अपनी नानी की 60 साल पुरानी तस्वीर, ग्लैमर देख लोग बोले- आप तो उनकी कार्बन कॉपी हो

एक है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

रवि दुबे आगे बोले कि “हम सभी एक इंडस्ट्री का हिस्सा है और जब भी हम बाहर अपने देश को रिप्रेजेंट करते हैं, तब हम इंडिया से होते हैं. हम हमारे देश की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का भाग होते हैं. इसे ही पैन इंडिया कहा जा सकता है.”