पाकिस्तान में दिए जावेद अख्तर के 26/11 वाले बयान पर पूजा भट्ट का रिएक्शन, बोलीं- सच को जिंदा रहने के लिए…
बॉलीवुड के जाने माने लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने पाकिस्तान में जाकर मुंबई में हुए 26/11 हमले का जिक्र किया. अब इसपर पूजा भट्ट का रिएक्शन आया है.
बॉलीवुड के मशहूर लेखकों में शुमार जावेद अख्तर इन दिनों 26/11 हमले को लेकर पाकिस्तान में दिए अपने एक बयान के लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वो हाल ही में पाकिस्तान में एक इवेंट में शामिल हुए जहां उन्होंने कहा कि मुंबई में आतंकी हमला करने वाले यहां खुलेआम घूम रहे हैं. जावेद अख्तर के इस बयान की खूब प्रशंसा हो रही है. वहीं अब पूजा भट्ट का भी इसपर रिएक्शन आया है.
पूजा भट्ट ने ट्विटर के जरिए जावेद अख्तर के इस बयान पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, “सच को जिंदा रहने के लिए दो तरह के लोगों की जरूरत होती है.. एक सच बोलने वाला और दूसरा सच सुनने वाला.. एक के बिना दूसरा मुमकिन नहीं है. ज्यादतर पाकिस्तानी नागरिक जो असाधारण तौर पर सक्षम हैं वो है मिलावट रहित सच को सुन रहे हैं. खुद पर हंस भी रहे हैं.”
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को घेरा
जावेद अख्तर हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में फैज फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे. वहीं कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूंगा. हमने तो नुसरत और मेहंदी हसन के कई बड़े बड़े फंक्शन किए हैं. आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ. चलिए हम एक दूसरे को इल्ज़ाम न दें, उससे कुछ हल नहीं होगा.”
वहीं आगे पाकिस्तान को 26/11 हमले पर घेरते हुए उन्होंने कहा, “अहम बात ये है कि आज कल जो फिजा इतनी गर्म है वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई के लोग हैं. हमने देखा है हमारे शहर पे कैसे हमला हुआ था. वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे और ना हीं ईजिप्ट से आए थे. वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.
वाह! शानदार @Javedakhtarjadu बहुत खूब…