‘बेहतर होता करीना को ज़ीका हो जाता और…’ तैमूर पर आए हेट के कॉमेंट्स पर आया शर्मिला टैगोर का रिएक्शन

‘बेहतर होता करीना को ज़ीका हो जाता और…’ तैमूर पर आए हेट के कॉमेंट्स पर आया शर्मिला टैगोर का रिएक्शन

हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शर्मिला ने कहा कि जब एक इंसान सोशल लाइफ में होता है तो लोग उनका अपने हिसाब से आंकलन भी करते हैं. कई बार ये काफी निगेटिव भी हो सकता है.

सैफ अली खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों अपनी फिल्मों के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. शादी से लेकर बच्चों तक दोनों लाइम लाइट से किसी ना किसी तरह जुड़े रहते हैं. जहां कई बार लोग उनपर प्यार लुटाते हैं तो कई दफा उन्हें हेटर्स के कॉमेंट्स का भी शिकार होना पड़ता है. हाल ही में सैफ अली खान की मां और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने हेट रिएक्शन्स पर खुलपर अपनी बात रखी है.

दरअसल हाल ही में हुए एक इंटरव्यू शर्मिला टैगोर से हेटर्स के कमेंट्स पर कई सवाल पूछे गए. एक सवाल जिसमें उनसे पूछा गया था कि सोशल मीडिया पर एक शख्स ने कॉमेंट किया था कि, ‘बच्चे का नाम तैमूर रखने के बजाय करीना को जीका वायरस लग गया होता और तैमूर पैदा ही ना होते.’ इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस ने दिया है.

हेटर्स को दिया करारा जवाब

मोजो स्टोरी से हाल ही में बातचीत के दौरान शर्मिला ने कहा कि जब एक इंसान सोशल लाइफ में होता है तो लोग उनका अपने हिसाब से आंकलन भी करते हैं. कई बार ये काफी निगेटिव भी हो सकता है. आगे शर्मिला टैगोर ने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि क्या आप सभी को खुश रख सकते हैं. नहीं, तो कोशिश भी क्यों करनी. क्योंकि, अगर आप लोगों की सलाह के अनुसार चलेंगे तो अपने असली काम से फोकस खो देंगे. आपकी अपनी इच्छाएं मर जाएंगी. अगर ऐसा होता है तो भी आप हार ही जाएंगे तो फिर ऐसा करना ही क्यों?’

20 दिसम्बर 2016 को हुआ था तैमूर का जन्म

आपको बता दें कि ज़ीका एक ऐसी बीमारी है जो एक वायरस से होती है, जिसका नाम ज़ीका वायरस है. ये संक्रमित मच्छरों के काटने से होती है. वहीं, साल 2012 में करीना कपूर और सैफ ने शादी रचाई थी. शादी के चार सालों के बाद 20 दिसम्बर 2016 को तैमूर ने जन्म लिया था. उस दौरान कई लोगों ने तैमूर नाम से भी आपत्ति जताई थी.