नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ ने लगाया रेप का आरोप, वीडियो शेयर कर कहा- ‘वो अच्छा बाप नहीं’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ ने लगाया रेप का आरोप, वीडियो शेयर कर कहा- ‘वो अच्छा बाप नहीं’

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हाल ही में उनकी वाइफ आलिया सिद्दीकी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने नवाज के खिलाफ रेप की शिकायत भी दर्ज कराई है.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उनकी मैरिज लाइफ गलत कारणों से चर्चा में है. ये मामला सबसे पहले कोरोना काल में तूल पकड़ा था लेकिन उसके बाद कपल के बीच में सुलह हो गई थी. लेकिन पिछले कुछ समय से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी ने एक्टर पर संगीन आरोप लगा दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए नवाज पर आरोप लगाए. इस दौरान वे रोती हुई भी नजर आईं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नवाज की पत्नी आलिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जिसने ना कभी बच्चों को महसूस ही नहीं किया, ना पेट में और ना होने के बाद महसूस किया, उसको ये नहीं पता कि बच्चे कैसे बड़े हो गए, उसे कुछ नहीं पता. वो बच्चों को मुझसे छीन कर ये दिखाना चाहता है कि वो एक बहुत अच्छा बाप है. वो अच्छा बाप नहीं है. वो एक बुज्दिल बाप है जो एक मां से उसके बच्चे छीन रहा है. अपनी पॉवर को मिसयूज कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Selena Gomez ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, एक्स ब्वॉयफ्रेंड की पत्नी के ड्रामे से हुईं तंग!

अपने आंसू पोछते हुए आलिया ने आगे कहा- तुम अपने पैसों से कितने लोगों को खरीद लो लेकिन मेरे बच्चे नहीं छीन सकते तुम मुझसे. मुझसे बच्चे छीनकर कहां रखेगा उन्हें. मेरे बच्चे क्या रह लेंगे इसके साथ? मेरे बच्चों को तो पता भी नहीं कि बाप क्या होता है. एक अच्छा एक्टर जो हमेशा बढ़िया आदमी बनने का दिखावा करता है. एक निर्दयी मां जो मेरे बच्चों को बुरा-भला कहती है और ये आदमी चुप रहता है. कल मुंबई के वरसोवा पुलिस स्टेशन पर सबूत के साथ रेप की शिकायत दर्ज की गई है. जो कुछ भी होगा मैं अपने बच्चों की कस्टडी इनलोगों के हाथों में कभी नहीं दूंगी.

ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर में कितना दिखती हैं श्रीदेवी? साड़ी से लेकर गाउन तक एक जैसा है Look

करने जा रहे साउथ डेब्यू

जहां एक तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी वर्क फ्रंट पर कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं और अपना साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ कॉम्प्लिकेटेड होती नजर आ रही है. अब देखने वाली बात होगी कि आगे उनके इस रिश्ते का अंजाम क्या होता है.