जल्दी बड़ा करने के लिए हंसिका की मां देती थी हॉरमोनल इंजेक्शन! एक्ट्रेस ने बताया अफवाह के पीछे का सच

जल्दी बड़ा करने के लिए हंसिका की मां देती थी हॉरमोनल इंजेक्शन! एक्ट्रेस ने बताया अफवाह के पीछे का सच

बता दें कि सालों बाद हंसिका मोटवानी और उनकी मां ने एक्ट्रेस को बड़ा करने के लिए इंजेक्शन देने वाली बात पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि वो पंजाबी परिवार से हैं जहां लड़किया जल्दी बड़ी लगने लगती हैं.

हंसिका मोटवानी ने छोटी सी उम्र में अपनी एक्टिंग के दम पर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई बड़े सितारों संग एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया है. अचानक से बड़ी दिखने की वजह से हंसिका को हमेशा ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने बड़ा दिखने के लिए इंजेक्शन्स लगवाए हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हंसिका की मां कहती दिख रही हैं कि हम पंजाबी परिवार हैं जहां लड़कियां समय से पहले ही बड़ी दिखने लगती हैं. लेकिन, लोगों के पास दिमाग नाम की चीज नहीं है.

दरअसल, कोई मिल गया फिल्म में हंसिका ने चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाया था, लेकिन 4 साल बाद ही वो आप का सुरूर में हिमेश रेशमिया के अपोजिट नजर आई थीं. उस दौरान कहा गया था कि हंसिका की मां ने उन्हें जल्दी बड़ा करने के लिए हार्मोन इंजेक्शन दिए हैं और फिर मीडिया में ये बात फैलती ही चली गईं. इस बात को अब तक सच ही माना जाता रहा है.

बता दें कि हंसिका ने आरोपों पर बात करते हुए कहा, 'ये एक सेलिब्रिटी होने की कीमत है. आगे एक्ट्रेस ने कहा कि जब मैं 21 साल की थी, तब उन्होंने ऐसी बकवास लिखी थी.