स्वरा भास्कर की शादी को इस्लामिक स्कॉलर ने ठहराया गलत, आर जे साएमा बोलीं- आपको क्या दिक्कत?

स्वरा भास्कर की शादी को इस्लामिक स्कॉलर ने ठहराया गलत, आर जे साएमा बोलीं- आपको क्या दिक्कत?

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर शादी के बंधन में बंध गई हैं. जहां एक तरफ उन्हें लोग इस मौके पर विश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो स्वरा की इस शादी को गलत ठहरा रहे हैं. इसे लेकर आर जे साएमा ने स्वरा का बचाव किया है.

Swara Bhaskar Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस समय अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की. इस दौरान की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जहां एक तरफ स्वरा भास्कर को शादी के मौके पर फैंस बधाइयां दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. अब पॉपुलर इस्लामिक स्कॉलर यासिर नदीम ने स्वरा की शादी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस शादी के विरोध में कई सारे ट्वीट किए हैं. उन्हें मशहूर आरजे साइमा से इसका जवाब भी मिला है जो स्वरा भास्कर के सपोर्ट में उतरी हैं.

यासिर नदीम ने स्वरा और फवाद की मैरिज पर रिएक्ट करते हुए कहा- अगर स्वरा भास्कर मुस्लिम नहीं हैं और उनके हसबेंड मुस्लिम हैं तो इस शादी को इस्लाम के तौर पर मान्य नहीं माना जाएगा. कभी भी उन महिलाओं से शादी ना करिए अगर वे 2:221 पर भरोसा नहीं रखती हैं. अगर सिर्फ शादी के तर्ज पर कोई अपना धर्म बदल रहा है तो उसे अल्लाह कुबूल नहीं करता.

इसके आगे यासिर ने कहा- स्वरा भास्कर की शादी संविधानिक तो है लेकिन गैर इस्लामिक है. इससे हमारे कुछ मुस्लिम भाइयों को सीख मिलती है कि उन्हें उन चीजों को नॉर्मेलाइलज नहीं करना चाहिए जिस चीज पर इस्लाम में रोक लगी है. कुरान में साफतौर पर कहा गया है कि एक मुस्लिम पुरुष किसी हिंदू धर्म की लड़की से शादी नहीं कर सकता है.

आर जे साएमा ने किया रिएक्ट

उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी खूब रिएक्ट किया. पॉपुलर आर जे साएमा ने यासिर के ट्वीट पर करारा जवाब दिया और उन्होंने स्वरा भास्कर का बचाव किया. एक्ट्रेस ने इसपर लिखा- मानते हैं आप ने कुरान को ठीक तरह से पेश किया लेकिन आपने एक अनचाही एडवाइस भी दे दी. क्या स्वरा और फवाद ने आपसे इस बारे में पूछा. हमें चीजें लोगों पर थोपनी बंद करनी चाहिए और उन्हें अपने हिसाब से जीने देना चाहिए. अल्लाह आपको ये पर्मिशन नहीं देता. नीयत भी इस्लाम का एक पिलर है और आपकी नियत प्रश्नों के दायरे में है. ये इस्लाम का अपमान है. मुझे उम्मीद है आपको बात समझ आ गई होगी.

स्वरा ने फैंस को यूं दी शादी की खुशखबरी

बता दें कि स्वरा भास्कर ने फवाद अहमद संग एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपने शादी की खुशखबरी दी. एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- कभी-कभी आप किसी चीज को बहुत दूर तक ढूंढ़ रहे होते हैं जबकी वो आपके बहुत पास में होती है. हम दोनों प्यार की तलाश में थे लेकिन हमें फ्रेंडशिप पहले मिली. और इसके बाद हमने एक-दूसरे को ढूंढ़ लिया. @FahadZirarAhmad आपका मेरे दिल में स्वागत है. ये उथल-पुथल से भरा हुआ है लेकिन अब ये तुम्हारा है.