Femina Miss India 2023 Winner: कौन हैं नंदिनी गुप्ता, जिनके सिर सजा ‘फेमिना मिस इंडिया 2023’ का ताज

Femina Miss India 2023 Winner: कौन हैं नंदिनी गुप्ता, जिनके सिर सजा ‘फेमिना मिस इंडिया 2023’ का ताज

Femina Miss India 2023 Winner: राजस्थान की 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Femina Miss India 2023 Winner: राजस्थान की 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर-अप रहीं जबकि सेकंड स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग को घोषित किया गया. नंदिनी को सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया. सिनी शेट्टी पिछले साल की मिस इंडिया रहीं थीं. बता दें कि ‘फेमिना मिस इंडिया 2023’ का आयोजन मणिपुर में किया गया था. इसमें 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

चलिए अब इस बीच हम आपको नंदिनी गुप्ता के बारे में और भी जानकारी देते हैं. नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. काफी पहले से उनके अंदर मॉडलिंग को लेकर पैशन रहा है, जिसने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया.

नंदिनी गुप्ता की एजुकेशन

मॉडलिंग के साथ नंदिनी पढ़ाई में भी काफी होशियार हैं. उन्होंने संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. फिलहाल वो लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. उनके बारे में बताया जाता है कि जब वो महज 10 साल की थीं, तभी उन्होंने फेमिना मिस इंडिया के खिताब को अपने नाम करने का सपना देखा था और 19 साल की उम्र में उन्होंने इस सपने को सच कर दिखाया.

View this post on Instagram

A post shared by Nandiniii