Pishachini : आज से शुरू होगा कलर्स टीवी का नया शो, क्या लोगों का दिल जीतने में पिशाचिनी होगी कामयाब?

Pishachini : आज से शुरू होगा कलर्स टीवी का नया शो, क्या लोगों का दिल जीतने में पिशाचिनी होगी कामयाब?

एक्ट्रेस नायरा बनर्जी कलर्स के फैंटसी फिक्शन ड्रामा शो पिशाचिनी में प्रमुख किरदार निभातीं नजर आने वाली हैं. उन्हें असल जिंदगी में भी सुपरनैचुरल ड्रामा बहुत पसंद है.

कलर्स टीवी के नए शो पिशाचिनी ने फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी है. इस शो में बरेली की कहानी दिखाई देगी, जहां रानी यानी पिशाचिनी की एंट्री होने वाली है. ये पिशाचिनी पूरे शहर को अपने वश को करना चाहती हैं. रानी की पकड़ से अपने शहर को मुक्त करने की जिम्मेदारी पवित्रा की होगी. रानी का किरदार मशहूर टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी निभाने वाली हैं तो जिया शंकर पवित्रा की भूमिका निभाती हुईं नजर आएंगी. आपको बता दें, ‘पिशाचिनी’ आज यानी 8 अगस्त 2022 से सोमवार से शुक्रवार कलर्स टीवी पर रात 10 बजे से स्ट्रीम होगा. कलर्स टीवी के साथ साथ दर्शक ओटीटी ऐप वोट पर भी ये शो देख सकते हैं.

20 साल पहले शुरू हुई थी ये कहानी

आने वाले एपिसोड में, हम देखने वाले हैं कि कैसे 20 साल पहले रानी नाम की खतरनाक ​​​​पिशाचिनी को पंडितों के एक समूह ने पकड़ लिया था. पंडितों की गिरफ्त में फसी हुईं रानी ने सभी लोगों को उस समय चेतावनी दी थी कि ये जमीन उसकी है और वह जल्द ही इसे लेने के लिए वापस आएगी. हालांकि रानी की इस धमकी को उस समय सभी लोगों ने नजरअंदाज किया था. अब 20 साल बाद ये कहानी शुरू हो गई है.

यहां देखिए पिशाचिनी का प्रोमो

हर्ष राजपूत निभाएंगे हर्ष का किरदार

अब गांव में रानी को हर कोई भूल गया है. आज के एपिसोड में रानी के साथ साथ सीरियल के हीरो की भी एंट्री देखि जाएगी. हम स्टाइलिश और डैशिंग रॉकी को अपनी बाइक पर कॉलेज में प्रवेश करते हुए देखने वाले हैं, जबकि आसपास की लड़कियां उन्हें देखकर पागल हो जाती हैं. लेकिन रॉकी जल्द ही उस पर आने वाले संकट अनजान है. टीवी एक्टर हर्ष राजपूत इस सीरियल में रॉकी का किरदार निभा रहे हैं.

क्या पवित्रा करेगी रॉकी के परिवार की रक्षा

हालांकि अब 20 साल बाद रानी लौट आई है. उसने अब अपनी जमीन वापस लेने का फैसला ले लिया है. सबसे पहले रानी रॉकी के परिवार पर अपना निशाना साधती है. हालांकि रानी को उस परिवार की रक्षा कवच के बारे में पता नहीं है. दरअसल रानी से सुरक्षित होने के लिए रॉकी का परिवार और पवित्रा भगवान हनुमान के मंत्र का जाप करती दिखाई देती है.