‘रंगबाज: डर की राजनीति’ के अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने किया रिएक्ट, कहा- ये शो नहीं है मोहम्मद शहाबुद्दीन पर आधारित

‘रंगबाज: डर की राजनीति’ के अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने किया रिएक्ट, कहा- ये शो नहीं है मोहम्मद शहाबुद्दीन पर आधारित

विनीत कुमार सिंह जल्द ही जी5 के वेब सीरीज 'रंगबाज' के तीसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने शो से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया है.

क्राइम ड्रामा सीरीज की तीसरी किस्त 29 जुलाई से Zee5 पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस शो का टाइटल है ‘रंगबाज: डर की राजनीति’. इस शो में विनीत कुमार सिंह और आकांक्षा सिंह जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. ये शो बिहार के एक गैंगस्टर-राजनेता की कहानी को बयां करता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में विनीत कुमार सिंह ने उन अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है जिसके बारे में ये कहा था रहा था कि शो में उनका कैरेक्टर दिवंगत ताकतवर-राजनेता शहाबुद्दीन पर आधारित है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, इसका किसी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है.

शहाबुद्दीन पर आधारित नहीं है इस वेब शो की कहानी

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में विनीत कुमार सिंह ने इस शो के बारे में बताया कि, ‘ये एक काल्पनिक जगह पर सेट है. हां, ऐसे कई सारे मौके होते हैं जहां आपको ये लग सकता है कि ये किसी चीज के समान है, लेकिन ये दुनिया हमने बनाई है और ये पूरी तरह से काल्पनिक है. इसका किसी से कोई लेना-देना नहीं है. हम केवल एक बेहतर कहानी बताने की कोशिश कर रहे हैं. ये एक एंटरटेनिंग स्टोरी है, लेकिन इसका वास्तविक व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है.’

हारून शाह अली बेग की भूमिका निभा रहे हैं विनीत

बता दें कि, इस शो में विनीत कुमार सिंह एक गैंगस्टर से राजनेता बने हारून शाह अली बेग की भूमिका निभा रहे हैं. कैरेक्टर और व्यवहार के साथ ही ट्रेलर में बिहार के सीवान जिले का जिक्र किया गया है और इसी की वजह से लोगों ने ये अनुमान लगा लिया था कि विनीत कुमार सिंह का कैरेक्टर दिवंगत ताकतवर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन पर आधारित है. शहाबुद्दीन सीवान से सांसद थे. हालांकि, विनीत ने इस बात को सिरे से नकार दिया है.

आकांक्षा सिंह कर रही हैं लीड रोल प्ले

एंटरटेनमेंट न्यूज के मुताबिक, इस वेब शो में लीड रोल प्ले कर रही हैं आकांक्षा सिंह ने कहा कि, ‘आजकल लोग अलग-अलग कंटेंट देखना पसंद करते हैं. तो हो सकता है कि बैकग्राउंड वही हो जो किसी राजनीति ड्रामा या गैंगस्टर की कहानी की हो, लेकिन ‘रंगबाज’ इससे कहीं ज्यादा है.’

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में निभाया था दानिश खान का किरदार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विनीत कुमार सिंह ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के भाई दानिश खान की भूमिका निभाई थी. विनीत ने इस बारे में कहा कि, ‘इस फिल्म ने न केवल पर्दे पर बल्कि पर्दे के पीछे भी कई सारे कलाकार दिए हैं. मुझे याद है कि कुछ साल पहले मेरी एक सीनियर प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव के साथ फिल्म के बारे में बातचीत हो रही थी और उन्होंने कहा कि ये फिल्म आज नहीं बनेगी क्यूंकि आपको एक साथ सभी कलाकारों की डेट्स नहीं मिलेंगी. उस फिल्म से आज हर कोई बड़ा हो गया है.’