सलीम खान-हेलन की शादी पर बोले अरबाज खान, ‘हमको बुरा लगता था कि हमारी मां के साथ ऐसा हुआ’

सलीम खान-हेलन की शादी पर बोले अरबाज खान, ‘हमको बुरा लगता था कि हमारी मां के साथ ऐसा हुआ’

Arbaz Khan Show The Invincibles: हेलन के साथ सलीम खान की दूसरी शादी को लेकर अरबाज खान ने कहा 'हमको अपनी मां के लिए बुरा लगता था कि उनके साथ ऐसा हुआ.' हालांकि बाद में हमने हेलन आंटी को मां के रूप में स्वीकार कर लिया.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों अपने टॉक शो ‘द इनविंसिबल’ को लेकर चर्चाओं में है. अरबाज खान के इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. टॉक शो में अब तक सलीम खान, जावेद अख्तर, हेलेन, और शत्रुघ्न सिन्हा जैसी दिग्गज बॉलीवुड हस्तियों आ चुकी हैं. शो के दौरान अरबाज खान ने अपने पिता सलीम खान और हेलन की शादी को लेकर बात की.

अरबाज खान बोले- ‘मां सलमा के लिए बहुत बुरा लगता था’

अरबाज ने खुलासा किया, कि जब हेलन आंटी और उनके पिता सलीम खान की शादी हुई तो उन्हें अपनी मां सलमा के लिए बहुत बुरा लगता था. अरबाज ने कहा ‘हमें बुरा लगता था कि हमारी मां को इस दौर से गुजरना पड़ा, लेकिन हमारे पिता ने उन्हें सम्मान दिया. हम उनका सम्मान करते हैं और उन्होंने हमें एक परिवार के रूप में स्वीकार किया. समय के साथ हम सभी ने हेलन आंटी को स्वीकार कर लिया’

अरबाज खान का कहना है कि जब उन्होंने भी इसी तरह के हालात का सामना किया तो उन्हें समझ आया कि कभी भी लोगों को जज नहीं करना चाहिए. अब हमें समझ आता है कि जो शिकायतें हमने अपने पिता से की थी, वो कुछ हद तक हम भी कर रहे हैं. इसलिए दूसरों को कभी जज नहीं करना चाहिए.

‘ये पैसे से नहीं होता है, दिल के रिश्ते और वैल्यू से होता है’

अरबाज ने कहा कि ‘आज के जमाने में अमीर से अमीर भी इतना बड़ा परिवार नहीं चला पाएगा. जहां सब खुश हों. जहां बच्चों ने अपनी दूसरी मां को सम्मानपूर्वक स्वीकार कर लिया हो. मैं ये गर्व से कहता हूं, ‘ये पैसे से नहीं होता है, दिल के रिश्ते और वैल्यू से होता है’

अरबाज खान ने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि ये शो उन लोगों के लिए है जो ये सोचते हैं कि सफल लोगों को और उनके परिवार को कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. इसके अलावा शो के जरिए फिल्मी दुनिया में होने वाले संघर्ष के बारे में बताने की कोशिश क रहा हू. इस शो के जरिए मेरी ये दिखाने की कोशिश है कि इंसान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से कैसे गुजरा है और उनके कैसे निपटता है.