20 साल बाद हेमा मालिनी ने खोला राज, ‘बागबान’ में इस वजह से नहीं करना चाहती थीं मां का रोल

20 साल बाद हेमा मालिनी ने खोला राज, ‘बागबान’ में इस वजह से नहीं करना चाहती थीं मां का रोल

हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'बागबान' को 20 साल पूरे हो गए हैं. हालांकि, सालों बाद एक्ट्रेस ने अपने किरदार को लेकर पुराना राज खोल दिया है. जिस मां के किरदार में हेमा मालिनी को काफी पसंद किया गया था, एक्ट्रेस वो रोल कभी करना ही नहीं चाहती थीं. हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए क्यों हां कह दिया, जान लीजिए.

फिल्म ‘बागबान’ तो आपको याद ही होगी, जिसमें परिवार के साथ से लेकर करियर के लिए माता-पिता को अलग होना पड़ता है. 2003 में आई इस फिल्म को आज 20 साल पूरे हो गए हैं. ‘बागबान’ फिल्म में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन, माता-पिता के रोल में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और गानों को भी खूब पसंद किया गया था. वहीं, बिग बी और हेमा मालिनी की जोड़ी ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी. अब गौर करने वाली बात ये है कि उस वक्त, हेमा मालिनी की ये फिल्म करने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी. क्या थी इसकी वजह? आइए जानते हैं.

हेमा मालिनी का कहना है कि वो फिल्म में चार बच्चों की मां का रोल प्ले नहीं करना चाहती थीं. बता दें, जिस वक्त बागबान के डायरेक्टर, रवि चोपड़ा ने ये फिल्म उन्हें ऑफर की थी, तो हेमा मालिनी अपने यंग 50s में थीं. इसके साथ ही वो लंबे वक्त बाद फिल्म कर रही थीं, इसलिए वो इस रोल को करने से डर रही थीं.

चार बड़े-बड़े लड़कों की मां का रोल

एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि, ‘मुझे याद है जब मैंने रवि चोपड़ा से इस फिल्म की स्टोरी सुनी, तो मेरी मां भी साथ में बैठी थीं. मैंने कहा, ‘चार इतने बड़े-बड़े लड़कों की मां का रोल करने को बोल रहे हैं. मैं ये कैसे कर सकती हूं’.

इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि, ये बात सुनने के बाद मेरी मां ने कहा, ‘नहीं नहीं! तुम्हें ये रोल जरूर करना चाहिए. मैंने पूछा, ‘क्यों?’ तो उन्होंने कहा, ‘स्टोरी बहुत अच्छी है. तुम्हें यह फिल्म करनी चाहिए. आगे उन्होंने बताया, इस फिल्म के लिए मां मेरे इतना पीछे पड़ीं कि, उन्होंने फिल्म करने के लिए हां कर दिया था.

फिल्म को 20 साल हुए पूरे

‘बागबान’ की बात करें तो ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में जहां एक परिवार की कहानी ने लोगों को इम्प्रेस किया था. वहीं करियर के बीच उलझे बच्चों और सलमान खान की एंट्री को काफी पसंद किया गया था. बता दें कि, हेमा मालिनी फिल्म ‘बागबान’ के बाद अमिताभ बच्चन के साथ ‘वीर-जारा’ में भी नजर आईं थी.