IBD 3 : पुणे के समर्पण लामा बने इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ घर लेकर जाएंगे 15 लाख

IBD 3 : पुणे के समर्पण लामा बने इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ घर लेकर जाएंगे 15 लाख

पिछले 3 महीने से चल रहे सोनी टीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' सीजन 3 को अपना विनर मिल गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने इस शो को जज किया था.

सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सीजन 3 को अपना विनर मिल गया है. पुणे के समर्पण लामा ने जजों के साथ-साथ जनता का दिल जीतकर आईबीडी की ट्रॉफी अपने नाम कर दी है. एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ समर्पण को 15 लाख का चेक भी दिया गया है. समर्पण लामा ही नहीं बल्कि इस खास मौके पर उनकी कोरियोग्राफर भावना खंडूजा को भी 5 लाख का चेक दिया गया है. क्योंकि इंडियाज बेस्ट डांसर एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, जहां कंटेस्टेंट्स अपने कोरियोग्राफर के साथ परफॉर्म करते हैं.

गोविंदा और कृति सेनन की मौजूदगी में इंडियाज बेस्ट डांसर के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हुई. समर्पण लामा के साथ- साथ शिवांशु सोनी, अंजलि ममगई, विपुल कांडपाल और अनिकेत चौहान भी टॉप 5 में शामिल थे. समर्पण लामा ने इस दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं हमेशा टीवी पर डांस रियलिटी शो देखता था, इन शोज को देखकर मैं भी ये सपना देखने लगा कि किसी बड़े डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनूं. लेकिन ये मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे शो का विनर बनूंगा.

ये भी पढ़ें-जाना था गोवा, पहुंच गए बेंगलुरु, ये खतरों के खिलाड़ी के विनर के साथ आखिर क्या हुआ

जानें क्या है समर्पण का कहना

आगे समर्पण बोले,”मेरे लिए यह पल एक सपने के सच होने से कम नहीं है. अनिकेत चौहान के साथ मुझे जब जजेस ने ‘टॉप 13’ में एंट्री दी थी, मेरे लिए वो ही मेरी जीत थी. क्योंकि मुझे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि मैं शो में इतना आगे जा सकता हूं. इस शो में मुझे सफलता भी मिली, लेकिन कई जगह मैं पीछे भी रह गया.

लेकिन मैंने ये सीखा की आगे बढ़ने के लिए असफल होना भी जरूरी है क्योंकि असफल होने की वजह से आपको और ज्यादा मेहनत के लिए बढ़ावा मिलता है. मैंने मेहनत की और आज मैं ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3′ का विनर बन गया. ये शो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. मैं उन सभी को ‘थैंक यू’ कहता हूं, जिन्होंने मुझे वोट किया. ये हम सभी की जीत है.