आपने सुना कियारा-सिड का स्पेशल वेडिंग सॉन्ग? यूजर बोला- मैं भी अपनी शादी में बजाउंगा…
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल ही में एक दूजे संग सात फेरे लिए हैं. ये शादी लोगों के लिए इतनी स्पेशल थी कि यूट्यूब पर इनका शादी का खास वेडिंग सॉन्ग भी रिलीज हो गया है. आप भी सुनिए.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी इंडस्ट्री की सबसे मच अवेटेड शादियों में से एक थी. उनके करीबियों के साथ साथ फैंस को भी इस शादी का बेसब्री से इंतजार था. सोशल मीडिया पर तो दोनों के सात फेरे लेते ही बहार आ गई थी. 7 फरवरी को दोनों ने सात फेरे लिए थे. शादी के वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी फिल्म शेरशाह का गाना रांझा (Shershah ka Gana Ranjha) लगाया गया था. दोनों की शादी राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से हुई थी. अब यूट्यूब पर सिड-कियारा की वेडिंग का ये स्पेशल सॉन्ग रिलीज हो गया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
ये गाना रांझा का रीवोक्ड वर्जन है. जिसे यूट्यूब पर लोगों की डिमांड देखते हुए रिलीज किया गया है. गाना करीब आठ घंटे पहले आउट हुआ है. लेकिन, रिलीज के साथ ही गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. बता दें कि ये गाना शेरशाह फिल्म का है. जिसमें सिद्धार्थ ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है. वहीं, कियारा ने फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का रोल प्ले किया है.
यहां सुने गाना
फैंस की फेवरेट लिस्ट में है सॉन्ग
रांझा के इस ट्रैक को अन्विता दत्त और श्रद्धा सहगल ने लिखा है. वहीं, इसे प्रेरणा अरोरा और अश्विनी बेसौया की जोड़ी ने अपनी आवाज दी है. यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद फैंस के इस पर लगातार कॉमेंट आ रहे हैं. एक फैन ने तो कॉमेंट बॉक्स में लिखा है कि इससे अच्छा कुछ नहीं है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा है कि मैं भी अपनी शादी में यही गाना बजाउंगा. इसी से पता चलता है कि लोगों के दिलों में ये गाना बस गया है.
सूर्यगढ़ पैलेस में फिल्मी अंदाज में हुई शादी
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ के लिए भी ये गाना काफी स्पेशल है. वेडिंग सेरेमनी के मौके पर इस गाने को उस वक्त प्ले किया गया था जब कियारा-सिद्धार्थ के संग शादी के मंडप की तरफ आ रही थीं. राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में बेहद फिल्मी अंदाज में दोनों ने सात फेरे लिए थे. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अभी तक वायरल हो रही हैं.