RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ पर जमकर थिरका भारत में कोरिया एंबेसी का स्टाफ, देखें ये वीडियो

RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ पर जमकर थिरका भारत में कोरिया एंबेसी का स्टाफ, देखें ये वीडियो

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर 'एसएस राजामौली' ने अपनी फिल्म आरआरआर के जरिए इतिहास रच दिया है. इस फिल्म का गाना नाटू-नाटू पूरी दुनिया में छाया हुआ है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है.

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म आरआरआर के जरिए इतिहास रच दिया है. इस फिल्म को पूरी दुनिया से बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस फिल्म के साथ इस फिल्म के कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर की अदाकारी की भी सभी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ये फिल्म 2022 की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है. इस फिल्म ने देश-विदेश में कामयाबी के झंडे गाढ़ दिए हैं.

पूरी दुनिया में धूम मचाने वाली फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी किया गया है. लेकिन ऑस्कर से पहले इस गाने को इंटरनेशनल फिल्म फर्टिनिटी ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिया है. इस खास मौके पर राम चरण और एसएस राजामौली खुशी से फूले नहीं समा पाए. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.