पालतू डॉग ने शख्स को जितवाया America’s Got Talent 18, प्राइज़ मनी में मिले इतने करोड़ रुपये
अमेरिकाज गॉट टैलेंट सीज़न 18 को फाइनली अपना विनर मिल गया है. शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 27 सितंबर 2023 को ऑन एयर हुआ. इस बार एड्रियन स्टोइका और उनके साथी हरिकेन ने ये खिताब अपने नाम किया. उन्हें करोड़ों रुपये इनाम में मिले.
अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. तभी से इस टैलेंट बेस्ड रियलिटी शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस शो में कंटेस्टेंट तरह तरह के टैलेंट के साथ शामिल होते हैं. लेटेस्ट सीज़न में भी कई कंटेस्टेंट शामिल हुए थे, मगर बाज़ी एड्रियन स्टोइका और उनके साथी (पालतू कुत्ता) हरिकेन ने मारी. अमेरिकाज गॉट टैलेंट का ये सीज़न 18 था. चलिए जानते हैं विनर को इस शो को जीतने पर क्या क्या मिला.
अमेरिकाज गॉट टैलेंट 18 के विजेता को 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 करोड़ 31 लाख 78 हजार 50 रुपये प्राइज़ मनी के तौर पर मिले. एड्रियन स्टोइका और हरिकेन इस शो के विनर रहे. विनिंग अमाउन्ट के साथ ही उन्हें लॉस वेगास के कैसीनो और लक्सर होटल में सुपरस्टार लाइव शो मे हेडलाइंनिंग स्पॉट मिला.
फिनाले में एड्रियन स्टोइका और हरिकेन ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सब का दिल जीत लिया. उनके एक्ट पर खूब तालियां बजाई गईं. खास बात ये रही कि एक्ट के दौरान सोफिया वरगारा का सरप्राइज़ अपियरेंस भी देखने को मिला. परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने एड्रियन स्टोइका और हरिकेन को स्टेज पर ज्वाइन किया.
Dog-gone it, Adrian Stoica and Hurricane have done it again!