सीने पर पट्टी बांधे ‘जलसा’ होलिका दहन में शामिल हुए अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में बताया कैसी है सेहत

सीने पर पट्टी बांधे ‘जलसा’ होलिका दहन में शामिल हुए अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में बताया कैसी है सेहत

Amitabh Bachchan Holi Jalsa: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले 'जलसा' में होलिका दहन किया. सीने पर पट्टी बांधे बिग बी ने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी और अपनी चोट के बारे में हेल्थ अपडेट शेयर किया.

Amitabh Bachchan Health Update: सीने पर पट्टी बांधे घायल हुए अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले ‘जलसा’ में होलिका दहन किया. हाल ही में अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट-K की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. उन्हें पसलियों में काफी चोट लगी है. सोमवार को अपने ब्लॉग के जरिए बिग बी ने अपने फैंस को अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी. इस बीच अमिताभ बच्चन ने होलिका दहन की तारीख को लेकर पैदा हुए असमंजस के बीच सोमवार को अपने बंगले पर होलिका दहन किया. बिग बी ने अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी.

‘जलसा’ में बच्चन परिवार ने किया होलिका दहन

बिग बी ने ब्लॉग में लिखा ‘होलिका दहन की तारीख को लेकर बने असमंजस के बीच सोमवार को होलिका दहन कर लिया गया. होली आज और कल मनाई जाएगी. इसलिए कंफ्यूजन में हमने वो कर लिया जो नहीं करना था. मैं फिलहाल आराम कर रहा है जब तक ठीक नहीं हो जाता. लेकिन इस खुशी के त्योहार पर मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. रंगों की बहार होली आपकी जिंदगी में ढ़ेर सारे रंग लेकर आए.’

बिग बी ने बताया- अब कैसी है सेहत

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी सेहत से जुड़ा अपडेट भी दिया है. अमिताभ ने लिखा है, ‘सबसे पहले.. मेरी चोट के लिए चिंता व्यक्त करने वाले सभी लोगों के लिए, आपकी प्रार्थनाओं के लिए क्या मैं अपना आभार और प्यार व्यक्त कर सकता हूं. आपने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है उसके लिए मैं आपका आभारी हूं. मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं. इसमें समय लगेगा और डॉक्टरों ने जो बताया है मैं उसका पूरी तरह से पालन कर रहा हूं.

बिग बी आगे लिखते हैं ‘छाती पर पट्टी बांधी हुई है और आराम कर रहा हूं. फिलहाल जब तक डॉक्टर्स आश्वासन नहीं देते हैं तब सब काम बंद है, लेकिन एक बार फिर आप सभी के प्यार के लिए बहुत आभारी हूं.

‘प्रोजेक्ट-K’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन

आपको बता दें सोमवार को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने घायल होने की जानकारी फैंस से साथ साझा की थी. बिग बी ने बताया था कि फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान उनकी पसली में गंभीर चोट लगी. ये चोट काफी दर्दनाक थी. हालांकि घायल होने के तुरंत बाद अमिताभ बच्चन को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

अमिताभ बच्चन फिल्म प्रोजेक्ट-K में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म अगले साल यानि 2024 में रिलीज होगी. फैंस को बिग बी और प्रभास की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.