शाहरुख की तारीफ करते इस कॉमेडियन ने खींची पाकिस्तान के किस ‘पठान’ की टांग? वीडियो

शाहरुख की तारीफ करते इस कॉमेडियन ने खींची पाकिस्तान के किस ‘पठान’ की टांग? वीडियो

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने जबरदस्त कमाई कर ली है. फिल्म को हर तरफ से पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तानी कॉमेडियन अनवर मकसूद ने पठान की तारीफ की लेकिन उन्होंने अपने मुल्क के पठान पर तंज भी कसा.

लाहौर: पाकिस्तान के कॉमेडियन अनवर मकसूद के चाहने वालों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर उनका प्रोग्राम लूज टॉक्स काफी पॉपुलर हुआ और आज भी फैंस उसकी कॉपी करते हैं. वे व्यंग्य की दुनिया में पाकिस्तान में काफी ज्यादा सुने जाते हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है और इसी वजह से वे पाकिस्तान और हिंदुस्तान के लोगों की पसंद हैं. अनवर मकसूद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने इनडायरेक्टली पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में भी बात की.

अनवर मकसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान लिट्रेचर फिल्म फेस्टिवल 2023 का है. इसमें वे किसी समारोह का हिस्सा बने हैं. वे मंच पर अपने सदाबहार अंदाज में नजर आ रहे हैं और ऑडियंस को देखकर भी ऐसा लग रहा है कि वे उनकी परफॉर्मेंस को एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस में मौजूदा समय का सबसे फेमस टॉपिक पठान को चुना. उन्होंने भारत के पठान यानी शाहरुख खान की बात की इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के पठान पर भी बात की. उन्होंने भले ही इमरान खान का नाम नहीं लिया लेकिन फैंस तो समझ गए कि अनवर किस तरफ इशारा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Selena Gomez ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, एक्स ब्वॉयफ्रेंड की पत्नी के ड्रामे से हुईं तंग!

शाहरुख खान की पठान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पठान ने भारत में जबरदस्त कमाई की है. इसपर सभी पाकिस्तानी दर्शक ताली बजाते नजर आए. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान का जो पठान है उसके हाथ कोई कामियाबी नहीं लग रही. सिर्फ FIR पे FIR लग रही है.

ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर में कितना दिखती हैं श्रीदेवी? साड़ी से लेकर गाउन तक एक जैसा है Look

शाहरुख खान की पठान की बात करें तो फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है. जहां एक तरफ भारत में ये फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ दुनियाभर में इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमा ली है. अभी भी फिल्म की कमाई जारी है.