नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड पर कसा तंज, कहा- ‘साउथ कम से कम ऑरिजनल कंटेंट तो देता है’

नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड पर कसा तंज, कहा- ‘साउथ कम से कम ऑरिजनल कंटेंट तो देता है’

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने इंडस्ट्री पर खुले तौर पर निशाना साधा है. उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनका ऐसा मानना है कि साउथ की फिल्में हिंदी फिल्मों की तुलना में ज्यादा एफर्ट्स लगाती हैं.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अपने अभिनय का लोहा दुनियाभर में मनवाया है. उनकी एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. एक्टर का वास्तविक जुड़ाव तो थियेटर के साथ रहा है लेकिन उन्हें सही मायने में कामियाबी तो बॉलीवुड से ही मिली. लेकिन एक्टर ने हमेशा बॉलीवुड फिल्मों की आलोचना की है. वे बड़ी बेबाकी के साथ कहते हैं कि कॉमर्शियल फिल्में करने की वजह से वे अपने करियर में ज्यादा दमदार रोल्स नहीं कर पाए और इस बात से वे हमेशा मायूस रहते हैं. मौजूदा समय में वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज ‘ताज डिवाइडेड बाए ब्लड’ में अकबर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. अब एक बार फिर से एक्टर ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है और साउथ सिनेमा की तारीफ की है.

नसीरुद्दीन शाह ने हालिया इंटरव्यू में कहा- तमिल, कन्नड़, मलियालम और तेलुगू फिल्में भी अपनी इमेजिनेशन पर काम करती हैं. भले ही उसमें लॉजिक का आभाव होता हो लेकिन फिर भी वे कम से कम ऑरिजनल तो होती हैं. उनका एग्जिक्यूशन बढ़िया होता है. मैंने काफी समय से ऐसा देखा है. यहां तक कि उनके सॉन्ग्स का पिच्चराइजेशन्स भी. चाहें आप जीतेंद्र और श्रीदेवी की फिल्में ही देख लीजिए. भले ही एक सम्त में 100 से ज्यादा महिलाएं मटका लिए खड़ी हों. लेकिन कम से कम ये ऑरिजनल आइडिया तो था.

ये भी पढ़ें- शाहरुख ने 2 घंटे में खत्म कर दी 2 दिनों की शूटिंग, मेहनत देख राजकुमार हिरानी के उड़े होश

साउथ वाले करते हैं ज्यादा मेहनत

नसीरुद्दीन शाह का ऐसा मानना है कि सिर्फ सारी बातें लड़कियों के एक सम्त में खड़े होकर डांस करने और बीच में एक सेंटर डांसर भर तक की नहीं हैं. मुझे ऐसा लगता है कि साउथ की फिल्मों में ज्यादा मेहनत की जाती है और ये कोई इत्तेफाक ही नहीं है कि आज उनकी फिल्में हिंदी फिल्मों से लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म को फ्लॉप से बचाने के लिए सलमान खान खरीदेंगे 100 करोड़ का टिकट! एक्टर का दावा

पठान से लौटे बॉलीवुड के अच्छे दिन

बता दें कि पिछले कुछ समय से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काया पलट देखने को मिली. जहां एक तरफ बॉलीवुड की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिरता नजर आया वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्मों ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की और अपनी अलग पहचान बनाई. आज उनकी फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी सराहा जा रहा है. वैसे बॉलीवुड के भी बुरे दिनों की यादों को शाहरुख खान की पठान ने धूमिल करने की कोशिश की है. फिल्म ने हाल ही में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई पूरी कर ली है. साथ ही ये मूवी हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.