Exclusive: राह चलते लोगों की किस आदत से परेशान हैं संग्राम सिंह? बोले- समझाने पर लोग…

Exclusive: राह चलते लोगों की किस आदत से परेशान हैं संग्राम सिंह? बोले- समझाने पर लोग…

संग्राम सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो कई ऐसे ट्वीट करते हैं जिससे लोग प्रभावित हो जाएं. 'स्वच्छ भारत' अभियान से जुड़े संग्राम सिंह अपने गांव की स्वछता का लंबे समय से ध्यान रखते आए हैं. सड़कें साफ रहें, वो हमेशा इसकी कोशिश करते हैं.

मशहूर इंडियन रेसलर और एक्टर संग्राम सिंह को ‘स्वच्छ भारत’ के अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत के दौरान संग्राम सिंह ने कहा कि वो सड़कों पर कचरा फेंकने वाले लोगों को समझाने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन कई लोग उनकी बात मानते नहीं हैं. बता दें, संग्राम सिंह सिर्फ ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं, बल्कि ‘तंबाकू मुक्त’ भारत से भी वो कुछ साल पहले जुड़ चुके हैं.

संग्राम सिंह ने कहा,”कई बार मैं देखता हूं, कुछ लोग गाड़ी से कभी टोल टिकट हो, कभी थैली हो या कभी कुछ और कूड़ा-कचरा फेंक देते हैं. जब भी चलती गाड़ी से इस तरह की चीजें फेंकी जाती हैं तब मैं कोशिश करता हूं कि उठाकर पहले तो कूड़ेदान में डाल दूं. अगर वो लोग मुझे मिलते हैं तो मैं उन्हें समझाने की कोशिश भी करता हूं. लेकिन कई लोग मेरी बात नहीं समझते.”