जब मां श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश देखकर उदास हो गई थीं खुशी कपूर, क्या थी वजह?
श्रदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने लगभग 102 करोड़ की कमाई की थी. रिलीज हुए इस फिल्म को 11 साल हो गए हैं. जब श्रीदेवी इस दुनिया में थीं तो एक दफा उन्होंने बताया था कि उनकी इस फिल्म को देखकर उनकी बेटी खुशी कपूर उदास हो गई थीं.
श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश को रिलीज हुए 5 अक्टूबर को 11 साल हो गए हैं. ये फिल्म उनके लिए बेहद खास थी, क्योंकि उन्होंने लगभग 15 सालों के बाद कोई फिल्म की थी. गौरी शिंदे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिला था. ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी उस महिला पर बेस्ड थी, जिसे अंग्रेजी बिल्कुल नहीं आती थी. इंग्लिश बोलते वक्त उन्हें काफी परेशानी होती थी.
उनके परिवार में सभी उन्हें इंग्लिश न बोलने पर बहुत ही छेड़ते थे. एक दिन उन्होंने यह फैसला किया था कि इस भाषा पर उन्हें अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी. अमेरिका की यात्रा के दौरान वो अपनी भतीजी से अंग्रेजी भाषा सीखती हैं और अपना आत्मसम्मान वापस पाती हैं. बता दें, साल 2018 में श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वहीं उनकी फिल्म के 11 साल पूरे होने पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं.
न्यूकमर के जैसा महसूस हुआ था
श्रीदेवी ने बेहद ही खुशमिजाजी के साथ अपनी इस फिल्म का प्रमोशन किया था. एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने शेयर किया था कि इस फिल्म के दौरान उन्हें बिल्कुल न्यूकमर की तरह महसूस हो रहा था. उन्होंने कहा था, “आप अपने बारे में एक्साइटमेंट और अविश्वासी महसूस करते हो, आपको रोमांचक और असुरक्षित महसूस होता है. कई सारी भावनाएं एक साथ चल रही होती हैं. यह काफी स्पेशल है.”
उदास हो गई थीं खुशी कपूर
श्रीदेवी ने पति बोनी कपूर और अपनी दोनों बेटियां जान्हवी और खुशी से फिल्म इंग्लिश विंग्लिश को साइन करने से पहले स्क्रिप्ट को पढ़वाया था. उन्होंने बताया था कि उन सभी को इसी तरह का सिनेमा पसंद है और उन सभी ने इसे पसंद किया था. श्रीदेवी ने ये भी बताया था कि इस फिल्म को देखकर उनकी बेटी खुशी कपूर काफी उदास हो गई थीं, जब उन्होंने देखा कि दूसरे कलाकारों का उनके मां के प्रति कैसा रवैया था.
फिल्म में आदिल हुसैन, नविका कोटिया, शिवांश कोटिया और सुलभा देशपांडे ने भी काम किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो लगभग 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 102 करोड़ का कलेक्शन किया था.