उर्फी जावेद से नहीं बच पाया है कोई! अब आदित्य चोपड़ा से भी ले लिया पंगा, लिखा लंबा-चौड़ा नोट

उर्फी जावेद से नहीं बच पाया है कोई! अब आदित्य चोपड़ा से भी ले लिया पंगा, लिखा लंबा-चौड़ा नोट

उर्फी जावेद आए दिन किसी ना किसी लफड़े में पड़ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने आदित्य चोपड़ा पर कॉमेंट कर डाला है. उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्हें लेकर लंबा चौड़ा नोट लिखा है.

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस के चलते आए दिन वायरल होती रहती हैं. कभी अतरंगी कपड़े तो कभी अपने अजीबो गरीब स्टाइल की वजह से उर्फी जावेद (Urfi Javed) कई बार मुश्किलों में भी पड़ चुकी हैं. लेकिन, इसके बावजूद उनका ड्रेसिंग स्टाइल पूरी दुनिया में फेमस है. यहां तक कि हॉलीवुड में भी उनके स्टाइल को कॉपी किया जाता है. जितना उनका फैशन पॉपुलर है उतना ही उनकी बयानबाजियां भी लोगों के बीच फेमस हैं. हाल ही में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर उर्फी आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के नेपोटिज्म वाले बयान पर अपने स्टेटमेंट के चक्कर में चर्चा में आ गई हैं.

दरअसल, हाल ही में आदित्य चोपड़ा ने “द रोमैंटिक्स’ शो में उदय चोपड़ा को लेकर कहा था कि वह यश चोपड़ा के बेटे होते हुए भी एक स्टार के रूप में अपना करियर नहीं बना सके. आदित्य ने कहा था, “मेरा भाई एक एक्टर है, लेकिन वह बहुत ही सफल एक्टर नहीं है. वह सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं में से एक का बेटा है, वह इंडस्ट्री के बड़े निर्माता का भाई है. वाईआरएफ जैसी कंपनी कई नए लोगों को लॉन्च करती है, लेकिन हम अपने ही घर के सदस्य को स्टार नहीं बना पाए.”

आदित्य चोपड़ा के इस बयान पर फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने भी रिएक्ट किया है. उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए कहा है कि “इस बयान में मौजूद सरासर अज्ञानता मुझे बहुत परेशान कर रही है. नेपोटिज्म सफलता के बारे में नहीं है बल्कि मौकों को लेकर है. उदय चोपड़ा ना तो अच्छा दिखते हैं और ना ही अच्छे एक्टर थे.”

उर्फी की इंस्टा स्टोरी

उर्फी जावेद की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

आदित्य चोपड़ा के बयान पर उर्फी का रिएक्शन

आगे उर्फी ने लिखा कि ऐसा नहीं है कि ये मायने रखता है लेकिन मैं एक प्वॉइंट रख रही हूं, एक अच्छे अभिनेता नहीं थे, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं, लेकिन फिर भी उन्हें काम मिलता रहा. अगर कोई उदय चौहान होता तो उसे ये सारे मौके सिर्फ एक असफल फिल्म के बाद नहीं मिलते. क्या आप लोग इसका इस्तेमाल करके भाई-भतीजावाद का बचाव करने जा रहे हैं?”

उदय चोपड़ा का फ्लॉप रहा करियर

आपको बता दें कि उदय चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की धमाकेदार फिल्म मोहब्बतें से की थी. इस फिल्म में उन्होंने अहम किरदार निभाया था. हालांकि, इसके बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर नहीं चढ़ पाया. लेकिन, इसके बाद भी उन्हें कई प्रोजेक्ट मिलते रहे. फिल्म मेरे यार की शादी है, सुपारी और नील एंड निक्की और मुझसे दोस्ती करोगे जैसी उन्होंने कई फिल्में की. इनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. साल 2013 में उदय आखिरी बार धूम 3 में नजर आए थे. बीते नौ साल से वो बड़े पर्दे से कोसों दूर हैं. इसकी वजह उनका फ्लॉप करियर है.