जब पिता से लिए पैसे नहीं चुका पाईं टीवी एक्ट्रेस Smriti Irani, करना पड़ा झाड़ू-पोछा
Smriti Irani Struggle: टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बातें की. उन्होंने बताया कि किस तरह से स्ट्रगल डेज में उन्होंने अपने पिता से पैसे मांगे थे जिसे लौटाने के लिए उन्हें खूब पापड़ बेलने पड़े थे.
Smriti Irani Struggle: पॉलिटिशियन और टीवी एक्ट्रेस रह चुकीं स्मृति ईरानी ने अपने जीवन में काफी संघर्ष देखा है. एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लाइमलाइट हासिल की थी और उनका ये शो काफी सुपरहिट रहा था. इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए भी उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े. एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने अपने करियर में फिल्में करने से पहले क्या-क्या काम किया और इसके लिए उन्हें कितने पैसे मिलते थे. उन्होंने अपने स्ट्रगल डेज को याद किया है.
स्मृति ईरानी ने निलेश मिश्रा के शो द स्लो इंटरव्यू बताया कि जब उनका चलन मिस इंडिया के लिए हुआ तो उन्हें पार्टिसिपेट करने के लिए एक लाख रुपये की जरूरत थी. एक्ट्रेस ने इसके लिए अपने पिता से लोन मांगा. उनके पिता उन्हें पैसे देने के लिए तैयार हो गए लेकिन उन्होंने साथ में इंटरेस्ट भी मांगा. साथ ही ये शर्त भी रख दी कि अगर वे ऐसा नहीं कर पाईं तो उनकी शादी वे अपनी मन-पसंद के लड़के से कर देंगे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- मिसकैरेज के अगले ही दिन Smriti Irani को करनी पड़ी थी शूटिंग, दर्द में भी किया काम
महीने के मिलते थे 1500 रुपये
स्मृति ईरानी ने काफी मेहनत करते हुए अपने पिता को 60 हजार रुपए तो दे दिए लेकिन वो इससे ज्यादा नहीं दे सकीं. इसके बाद बाकी का पैसा देने के लिए उन्हें ऑड जॉब्स करनी पड़ी. उन्होंने मैकडॉनल्स में 1500 रुपये महीने की नौकरी की. उन्होंने कहा- मैं मैकडॉनल्स गई और दो ही स्लॉट बचे हुए थे. उन्होंने कहा कि कुछ हल्के-फुल्के काम करने हैं. मैंने झाड़ू, पोछा और बर्तन किया. मैंने कहा ठीक है. उन्होंने 1500 रुपये दिए. मैंने जब अपने प्रमोशन के बारे में पूछा तो मुझे कहा गया कि पहले एक महीना काम तो करो.
ये भी पढ़ें- ब्लैक आउटफिट में Nikki Tamboli ने शेयर की फोटोज, किसे कह दिया डार्लिंग ?
हफ्तेभर का शेड्यूल था कुछ ऐसा
स्मृति इस दौरान हफ्ते में 6 दिन काम करती थीं और बचे हुए एक दिन में वे ऑडिशन्स के लिए ट्राए करती थीं. उन्होंने कई सारे ऑडिशन्स दिए तब जाकर उन्हें स्टार प्लस पर टीवी सीरियल तुलसी में काम करने का मौका मिला. एक्ट्रेस ने अभिनय की दुनिया में अच्छा-खासा समय तय करने के बाद उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की और वे बीजेपी से जुड़ी हुई हैं.