ओम के निशान पर पैर रखने को लेकर श्रेयस तलपड़े ने मांगी माफी, जानें पूर मामला
Shreyas Talpade Om Symbol Controversy: अपनी 10 साल पुरानी एक फिल्म के एक सीन को लेकर अभिनेता श्रेयस तलपड़े विवादों में चल रहे हैं. विवाद बढ़ता देख अब एक्टर ने माफी मांगी है.
Shreyas Talpade Om Symbol Controversy: ओम शांति ओम, गोलमाल और इकबाल जैसी बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता श्रेयस तलपड़े को इन दिनों सोशल मीडिया पर विवादों का सामना करना पड़ रहा है. वजह है उनकी 10 साल पुरानी एक फिल्म का सीन, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस सीन में श्रेयस ओम के निशान पर पैर रखते नजर आ रहे हैं.
ये सीन साल 2012 में आई फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ का है. अब 10 सालों बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस सीन को ढूंढ निकाला और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर श्रेयस तलपड़े को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब एक्टर ने उस सीन के लिए माफी मांगी है.
यहां देखें श्रेयस तलपड़े का वीडियो
कमाल धमाल मालामाल के वायरल सीन में दिखता है कि एक वैन आ रही है. श्रेयस तलपड़ उस वैन को रोकने के लिए जाते हैं और उसे रोकने के लिए उसपर अपना पैर रखते हैं, जहां पर ओम का निशान बना हुआ है. वहीं अब इसी को लेकर लोग श्रेयस को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “क्रिश्चन आदमी ओम पर पैर रख रहा है.” इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “आप जैसे एक्टर से इस तरह की उम्मीद नहीं थी.” एक और यूजर ने लिखा, “शायद इस वजह से ही श्रेयस तलपड़े अब तक स्ट्रगल कर रहे हैं.”
Apologies