मुंबई पहुंचे सिद्धार्थ-कियारा, पैपराजी के साथ इस तरह मनाई शादी की खुशी, देखें वीडियो

मुंबई पहुंचे सिद्धार्थ-कियारा, पैपराजी के साथ इस तरह मनाई शादी की खुशी, देखें वीडियो

Sidharth Malhotra And Kiara Advani: अपने दूसरे वेडिंग रिसेप्शन के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुंबई पहुंच चुके हैं. दोनों का वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल पैपराजी के साथ अपनी शादी की खुशी शेयर करते नजर आ रहे हैं.

Sidharth Malhotra And Kiara Advani: 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 9 फरवरी को दिल्ली में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए वेडिंग रिसेप्शन रखा. कथित तौर पर कपल अब 12 फरवरी को एक और रिसेप्शन रखने वाले हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की शिरकत होगी. कपल अपने रिसेप्शन के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं.

सिड-कियारा 11 फरवरी को मुंबई पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों का वीडियो वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें न्यूली वेड कपल एक साथ बड़े ही खूबसूरत लग रहे हैं. एयरपोर्ट पर कपल ने अपनी शादी की खुशी पैपराजी के साथ भी शेयर की.

यहां देखें सिद्धार्थ-कियारा का वीडियो

सिद्धार्थ कियारा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक्ट्रेस पीले कलर की खूबसूरत सी ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ में एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का दुपट्टा कैरी किया है. इस व्हाइट एंड यलो लुक में कियारा खूब जच रही हैं. वहीं सिद्धार्थ व्हाइट कलर के कुर्ते में दिख रहे हैं, जिसमें वो हैंडसम लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी सुंदर लग रही है.

पैपराजी को बांटे मिठाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए ये समय काफी खुशियों से भरा हुआ है. वहीं दोनों ने अपनी इस खुशी को पैपराजी के साथ भी शेयर किया. वीडियो में कपल पैपराजी को मिठाई के बॉक्सेज देते नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ सभी का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं.

काफी ग्रैंड होने वाला मुंबई रिसेप्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ कियारा का मुंबई रिसेप्शन सेंट रेगिस (St. Regis) होटल में होने वाला है. ये रिसेप्शन काफी ग्रैंड होने वाला है. बताया जा रहा है कि इस होटल का किराया लगभग 15-20 लाख रुपये है और इस रिसेप्शन में 50-70 लाख रुपये का खर्च आने वाला है. इस रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम बड़ी हस्तियों की शिरकत होगी. इससे पहले जैसलमेर में भी दोनों की शादी में शाहिद कपूर, करण जौहर, मीरा राजपूत, जूही चावला जैसे सितारे शामिल हुए थे. बता दें, शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था, हालांकि कभी भी दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था.