सिड-कियारा की शादी में सजेगी सितारों की महफिल, ईशा अंबानी, करण जौहर समेत पहुंचीं ये बड़ी हस्तियां
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में सितारों की महफिल सजने वाली है. ईशा अंबानी, करण जौहर समेत कई बड़ी हस्तियां जैसलमेर पहुंची हैं.
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूजे संग सात फेरे लेंगे. उन्होंने अपनी शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को वेडिंग वेन्यू बनाया है, जहां दुल्हा और दुल्हन 4 फरवरी को ही अपने परिवार के साथ पहुंचे. वहीं अब मेहमानों के भी आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
5 फरवरी को सबसे पहले जैसलमेर बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत पहुंचे. इन तीनों के बाद अरमान जैन अपनी पत्नी अनीसा मल्होत्रा के साथ जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. साथ ही मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी दोनों की शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंची है. इन तमाम हस्तियों का वीडियो भी सामने आया है.
एक साथ पहुंचे करण, शाहिद और मीरा
इंस्टाग्राम पर वीरल भयानी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में करण जौहर, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत एक साथ जैसलमेर एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिख रहे हैं. वहीं फिर ये सभी कार में बैठ एयरपोर्ट से रवाना हो जाते हैं.
View this post on Instagram
पति संग पहुंची ईशा अंबानी
बता दें, कियारा और ईशा अंबानी एक दूसरी की काफी अच्छी दोस्त हैं. वहीं अपने दोस्त की शादी में शिरकत करने के लिए ईशा अंबानी अपने पति आनंद पिरामल के साथ पहुंची हैं. दोनों जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान ईशा ट्रडिशनल ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नजर आईं, वहीं उनके पति ब्लैक सूट पहने नजर आए.
View this post on Instagram
अभिनेता अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीस मल्होत्रा भी एयरपोर्ट पर दिखे. इस वीडियो में दोनों को देखा जा सकता है. इन स्टार्स के अलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा हैं. वो कियारा आडवाणी के साथ ही जैसलमेर पहुंचे. बता दें, कियारा अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन्ड आउटफिट ही पहनने वाली हैं.
View this post on Instagram
ये सितारे भी हो सकते हैं शामिल
इन तमाम हस्तियों के अलावा और भी कई सितारे हैं जो इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होकर रंग जमाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और रोहित शेट्टी की भी शामिल होने की खबर है. साथ ही कहा जा रहा है कि साउथ सुपरस्टार राम चरण भी शिरकत कर सकते हैं.