सुपर किंग्स के बल्लेबाज को हो गया ब्रेन फेड, तोहफे में दे दिया विकेट

सुपर किंग्स के बल्लेबाज को हो गया ब्रेन फेड, तोहफे में दे दिया विकेट

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स के एक बल्लेबाज ने अनजाने में ऐसी गलती कर दी कि उन्हें अपना विकेट खोना पड़ा.

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 लीद (SA20 League) में एक बल्लेबाज क्रीज में कदम रखे रहने के बाद भी आउट हो गया. सुनने में अजीब लगता है, लेकिन ये हकीकत है. इस लीग में रविवार को जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स इस्टर्न केपटाउन की टीमें आमने-सामने हुईं और सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऐसी गलती कर दी कि जिसने उनके आउट होने के तरीके को देखा उसके दिमाग में सबसे पहले आया होगा, ‘ये इसे हुआ क्या’. ये बल्लेबाज हैं डोनोवान फेरेरा. जो महज दो गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हो गए.

सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ये टीम एक समय विशाल स्कोर की तरफ जाती दिख रही थी लेकिन पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी. बता दें कि साउथ अफ्रीका की इस लीग में छह टीमें हैं जिन्हें भारतीय लीग आईपीएल की फ्रेंचाइजियों ने ही खरीदा है.

हो गया ब्रेन फेड

फेरेरा, मैथ्यू वेड के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे. सुपर किंग्स की पारी का 16वां ओवर था और गेंदबाजी कर रहे थे. सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्करम. ऑफ स्पिनर मार्करम ने इस ओवर की चौथी गेंद फेंकी जिस पर फेरेरा चूक गए. गेंद विकेटकीपर एडम रॉसिंगटन ने पकड़ी. अभी तक बल्लेबाज का पिछला पैर क्रीज में ही था. लेकिन फेरेरा को संभवतः ये लगा कि उनका पैर क्रीज के बाहर है और उन्होंने पैर उठा उसे पीछे करने की कोशिश की. यहीं उनसे गलती हो गई और जब उनका पैर हवा में था तब विकेटकीपर ने स्टंप उड़ा दिए. हैरानी इस बात पर हुई की अगर फेरेरा अपना पैर नहीं उठाते, क्योंकि उनका पैर क्रीज के काफी अंदर था, तो उनका विकेट नहीं जाता. लेकिन फेरेरा को शायद ब्रेन फेड हो गया और इसलिए उन्होंने अपना पैर उठा लिया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. ये विकेट देखकर ऐसा लगा मानो बल्लेबाज ने अपना विकेट तोहफे में दिया है.