डांस फ्लोर पर उड़ाई शराब, पत्नी को चूमा, जानिए कैसी रही पंड्या की दूसरी शादी

डांस फ्लोर पर उड़ाई शराब, पत्नी को चूमा, जानिए कैसी रही पंड्या की दूसरी शादी

हार्दिक पंड्या ने वैलेंटाइन डे पर नताशा स्टानकोविच से उदयपुर में दूसरी बार शादी की. विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, केएल राहुल भी उनके इस जश्न में शामिल हुए

स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने वैलेंटाइन डे के मौके पर दूसरी शादी की. उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में पत्नी नताशा स्टानकोविच से दूसरी बार शादी की. भारतीय ऑलराउंडर के ग्रैंड सेलिब्रेशन में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, केएल राहुल, अथिया शेट्टी सहित कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए. इस कपल ने मई 2020 में एक निजी कार्यक्रम में एक दूसरे का हाथ थाम लिया था, मगर कोरोना वायरस के चलते दोनों भव्य जश्न नहीं मना पाए थे.

जिसके बाद अब 3 साल बाद दोनों ने पूरी दुनिया के सामने फिर से शादी की. शादी क्रिश्चियन रिति रिवाज से हुई. इस दौरान भारतीय स्टार ने नताशा को किस किया. डांस फ्लोर पर भी पंड्या और नताशा ने जमकर जश्न मनाया.

इस दौरान भारतीय स्टार ने शराब उड़ाई. ठुमके लगाए. हालांकि महफिल पंड्या और नताशा के 3 साल के बेटे अगसत्य ने लूटी. अगसत्य का जन्म 2020 में हुआ था.

7 महीने में सगाई और शादी

पंड्या ने 1 जनवरी 2020 को नताशा को प्रपोज किया था. दोनों ने सगाई की और फिर सगाई के कुछ महीने बाद यानी मई में दोनों ने कोर्ट मैरिज की. शादी के 2 महीने बाद यानी जुलाई में नताशा और पंड्या माता पिता बने थे. इस ग्रैंड शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही इहै. हार्दिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वैलेंटाइन का जश्न हमनें प्यार के द्वीप पर अपनी उन पुरानी कसमों को दोहराकर मनाया, जो 3 साल पहले ली थी. परिवार और दोस्तों के बीच प्यार का उत्सव मनाने की हमें खुशी है.

ब्रेक पर पंड्या

हार्दिक पंड्या अभी ब्रेक पर है. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में नजर आए थे, जहां उनकी कप्तानी में भारत ने 2-1 से टी20 सीरीज पर कब्जा किया. पंड्या को भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान माना जा रहा है. वो पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में लगातार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और भारत को जीत दिला रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक उन्हें टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाए जाने के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया.