PV Sindhu का बड़ा फैसला, ओलिंपिक मेडल-CWG गोल्ड जिताने वाले कोच को हटाया
पीवी सिंधु ने 2019 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कोरियाई दिग्गज को अपना कोच बनाया था और उसके बाद से ओलिंपिक मेडल और CWG का गोल्ड जीता.
नई दिल्लीः भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जब से चोट से वापस लौटी हैं, उनके प्रदर्शन में धार नजर नहीं आई है. जनवरी में कोर्ट में वापसी करने वाली सिंधु इस दौरान किसी भी टूर्नामेंट का खिताब तो दूर, फाइनल तक भी नहीं पहुंची हैं. ऐसे में अगले महीने शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से पहले उनकी फॉर्म को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं अब उन्होंने अपने कोच से अलग होने का फैसला भी कर लिया है. सिंधु को कोरियाई कोच पार्क ते सैंग ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है.
पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में लगी चोट के कारण करीब पांच महीने तक कोर्ट से बाहर रहने के बाद सिंधु ने पिछले महीने ही वापसी की थी और लगातार दो टूर्नामेंट के पहले राउंड में हार गई थीं. इस खराब प्रदर्शन के बाद सिंधु ने कोच बदलने का फैसला किया और इसकी पुष्टि खुद कोरियाई दिग्गज ने की.
ये भी पढ़ेंः WFI को भारी पड़ा पहलवानों का धरना, छिन गई एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी
खराब प्रदर्शन की ली जिम्मेदारी
पार्क ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी किया और कहा, मैं पीवी सिंधु के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात करना चाहूंगा, कई लोगों ने इसके बारे में पूछा है. उसने हाल के मैचों में खराब प्रदर्शन किया है और एक कोच के रूप में मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं. इसलिए उसने कहा कि वह बदलाव चाहती है और अपने लिए नया कोच तलाशेगी.
View this post on Instagram
कोरियाई कोच ने कहा कि अलग होने के बावजूद वह आगे भी सिंधु का समर्थन करना जारी रखेंगे. उन्होंने लिखा, मैं उसके फैसले का सम्मान करता हूं और इसे मानता हूं. मुझे दुख है कि अगले ओलिंपिक तक मैं उसके साथ नहीं रह सकता लेकिन अब मैं दूर से ही उसका समर्थन करता रहूंगा. मैं उसके साथ के हर पल को याद रखूंगा.
3 साल में दमदार प्रदर्शन
2019 में सिंधु के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद ही पार्क सिंधु के कोच बने थे. पिछले करीब 3 साल से सिंधु को कोचिंग दे रहे पार्क ते सैंग के मार्गदर्शन में ही भारतीय स्टार ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इतना ही नहीं, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी सिंधु ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीता था. वहीं इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट हैं.
ये भी पढ़ेंः Virat Kohli की पाकिस्तान में जय-जय, बाबर के सामने इस खिलाड़ी ने कर दी बड़ी बात
मलेशियाई कोच देंगे ट्रेनिंग
फिलहाल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए सिंधु मलेशियाई कोच हाफिज हाशिम के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगी. वह हैदराबाद की सुचित्रा बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग लेंगी, जहां हाफिज हाशिम को कोच नियुक्त किया गया है. हाफिज हाशिम खुद पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन हैं.