जब विराट कोहली के साथी को बीच IPL में जाना पड़ा था जेल, महिला ने लगाए थे संगीन आरोप
साल 2012 के आईपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विदेशी खिलाड़ी ल्यूक पोमरबाच पर महिला के साथ बदतमीजी का आरोप लगा था.
आईपीएल में कुछ ऐसे विवाद रहे हैं जो कि मैदान अंदर हुए. कभी खिलाड़ियों के बीच कहा-सुनी हुई तो कभी खिलाड़ी अंपायर्स के बीच बहस होती दिखाई दी, लेकिन साल 2012 में मैदान के बाहर ऐसा विवाद खड़ा हुआ जिससे आईपीएल की छवि को काफी ठेस पहुंची. ये सब हुई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पोमरबाच के कारण जो उस समय विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. (PTI)
अमेरिका की रहने वाली जोहल हामिद ने ल्यूक पर आरोप लगाया था कि आरसीबी ने दिल्ली को मात दी थी जिसके बाद उन्होंने अपने मंगेतर के साथ ल्यूक को पार्टी करने के लिए अपने होटेल रूम में बुलाया था. यहीं पर ल्यूक पहले जोहल के बाद बदतमीजी की और फिर जोहल के मंगेतर के साथ काफी मारपीट की जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. (Luke Pomersbach Twitter)
जोहल ने ये भी आरोप लगाया था कि आईपीएल के अधिकारी उनपर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. जोहल ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. ल्यूक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर उन्होंने अपनी जुर्म कबूल कर लिया था. (Luke Pomersbach Twitter)
ल्यूक के कबूलनामे के बाद जोहल ने आपसी सहमति के बाद केस वापस ले लिया लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आरसीबी से बाहर कर दिया गया. इस विवाद के बाद आईपीएल मैच के बाद होने वाली पार्टियों पर काफी सवाल खड़े किए गए. (Luke Pomersbach Twitter)