IND vs AUS: अब तक तो बस झांकी, असली पिक्चर बाकी, रोहित शर्मा का सबसे बड़ा ‘टेस्ट’
रोहित के कप्तानी के लिए ये टेस्ट सीरीज इसलिए बड़ी है क्योंकि उन्होंने पहले इससे बढ़कर चैलेंज फेस नहीं किया है. ऐसा नहीं है कि रोहित ने पहले टेस्ट में कप्तानी नहीं की. लेकिन, सामने जब ऑस्ट्रेलिया हो तो मुकाबले का मजा ही अलग हो जाता है.
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा की दहाड़ देख ली. इस फॉर्मेट में घर से विदेशी जमीन तक छोड़ी छाप देखी. T20 क्रिकेट में भी वैसा ही कुछ दिखा. लेकिन वो कहते हैं ना जो टेस्ट में बेस्ट वही हर फॉर्मेट में बेस्ट. और, क्रिकेट की इस कला में तो अभी रोहित शर्मा की कप्तानी का रियल टेस्ट होना है. इसीलिए हम कह रहे हैं कि अभी तक जो कुछ भी आपने देखा वो बस झांकी थी. क्योंकि, असली पिक्चर का दिखना अभी बाकी है. और ये दिखेगा 9 फरवरी से जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी.
रोहित शर्मा को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की बागडोर संभाले 1 साल हो चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी अभी उनकी कप्तानी का बड़ा इम्तिहान बाकी है. और, ये इम्तिहान होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में. रोहित के कप्तानी के लिए ये टेस्ट सीरीज इसलिए बड़ी है क्योंकि उन्होंने पहले इससे बढ़कर चैलेंज फेस नहीं किया है. ऐसा नहीं है कि रोहित ने पहले टेस्ट में कप्तानी नहीं की. लेकिन, सामने जब ऑस्ट्रेलिया हो तो मुकाबले का मजा ही अलग हो जाता है.
अब तक बस 2 टेस्ट में कप्तानी
रोहित शर्मा ने अब तक सिर्फ 2 टेस्ट में ही कप्तानी की है. वहीं बाकी के टेस्ट से वो इंजरी और निजी वजहों के चलते बाहर रहे हैं. मतलब वो पिछले 5 टेस्ट में से 3 में नहीं खेले. वहीं 10 टेस्ट की बात करें तो 8 में नदारद रहे. रोहित ने आखिरी बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब 2021 में ओवल पर 157 रन की पारी के लिए जीता था. भारत ने ये मैच तो तब जीता ही था. इसके अलावा टेस्ट सीरीज भी 2-1 से जीती थी. एक महीने बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया.