रवींद्र जडेजा 63 साल की एक्ट्रेस के दम पर कमाएंगे करोड़ों, चल दिया ‘मास्टर स्ट्रोक’

रवींद्र जडेजा 63 साल की एक्ट्रेस के दम पर कमाएंगे करोड़ों, चल दिया ‘मास्टर स्ट्रोक’

रवींद्र जडेजा इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में बिजी हैं. चौथे टेस्ट से पहले उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी

नई दिल्ली. रवींद्र जडेजा इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बिजी हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इससे पहले जडेजा की नई पारी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. जडेजा की 63 साल की एक्ट्रेस के दम पर अब करोड़ों रुपये कमाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने फिल्मों की दुनिया में एंट्री कर ली हैं. वो फिल्म पहचहत्तर का छोरा प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और नीना गुप्ता हैं.

नीना ने फिल्म के मुहूर्त की तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ जडेजा की पत्नी रीवाबा नजर आ रही हैं. जडेजा और उनकी पत्नी 63 साल की नीना स्टारर इस फिल्म के सह निर्माता हैं. भारतीय ऑलराउंडर ने भी इस फिल्म के मुहूर्त की तस्वीर शेयर की.

ये भी पढ़ें – अहमदाबाद में कोहली की वापसी! IND vs AUS मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जगाई भारत की उम्मीद

फिल्म की शूटिंग शुरू

फिल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरू हो गई है. इस फिल्म में नीना गुप्ता 17 साल छोटे हुड्डा के साथ रोमांस करती हुई नजर आएगी. जडेजा की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. इस सीरीज में वो कमाल कर रहे हैं. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 7 विकेट लेने के साथ ही 70 रन भी बनाए. जबकि दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेने के साथ 26 रन बनाए. इंदौर टेस्ट में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए.

अहमदाबाद के लिए तैयार जडेजा

जडेजा एक बार फिर अहमदाबाद में कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. भारत के लिए अहमदाबाद में जीत भी हर हाल में जरूरी है. सिर्फ सीरीज जीतने के लिए ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने के लिए भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा.

ये भी पढ़ें – शार्दुल की शादी के बाद धनश्री की मालदीव की फोटो Viral, चहल की पत्नी के चश्में में लोगों को क्या दिखा