RCB vs MI WPL 2023: टॉस जीतकर मांधना ने सुधारी ‘गलती’, जानें प्लेइंग इलेवन
Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Toss Report: टॉस आरसीबी के पक्ष में रहा है और इस बार मांधना ने पहले बल्लेबाजी चुनी.
नई दिल्ली.महिला प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में भारत की 2 स्टार खिलाड़ी आमने- सामने हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस और स्मृति मांधना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है. इससे पहले टॉस आरसीबी के पक्ष में रहा है और इस बार मांधना ने पिछली गलती सुधारते हुए पहले बल्लेबाजी चुनी. दरअसल पिछले मैच में मांधना ने पहले गेंदबाजी चुनी थी और फिर उनका ये फैसला गलत साबित हुआ था. आरसीबी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
मांधना की नजर आज जीत का खाता खोलने पर है. दरअसल पिछले मैच में उनकी टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हरमनप्रीत की नजर लीग में दूसरी जीत दर्ज करने पर है. लीग के ओपनिंग मैच में मुंबई ने गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराया था.
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में कोहली की वापसी! IND vs AUS मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जगाई भारत की उम्मीद
बेसिक्स पर मांधना का ध्यान
टॉस के बाद मांधना ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार दिख रहा है. हमने बात की और हम बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करने की बजाय बेसिक्स पर टिके रहना चाहते हैं. हमारे टॉप 4 की कोशिश स्कोर को 170 से ऊपर तक पहुंचाने की है. आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. आशा शोभना की जगह श्रेयंका पाटिल को मौका दिया गया. वहीं मुंबई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.